WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

30 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

30 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

30 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 अप्रैल 2024

Q1. हाल ही में जारी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की स्टेट रैंकिंग में कौन-सा जिला राज्य में पहले स्थान पर रहा है?

(a) डूंगरपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) बांसवाड़ा

(d) बीकानेर

Answer: C

Q2. हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राधेश्याम पारीक का संबंध किस जिले से है?

(a) झुंझुनू

(b) जयपुर

(c) सीकर

(d) जोधपुर

Answer: A

Also Readराजस्थान के पांच व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार-2024

Q3. पीएमश्री योजना के तहत पहली बार राज्य के किस सरकारी विद्यालय में संविधान कक्ष बनाया गया है?

(a) महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जयपुर

(b) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बावड़ी जोधपुर

(c) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा

(d) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, धौलपुर

Answer: B

Q4. 25 अप्रैल, 2024 को वायु सेवा का UAV टोही विमान कहां क्रैश हुआ है?

(a) चोटिला गांव, पाली

(b) भड़ला गांव, जोधपुर

(c) लूणकरणसर, बीकानेर

(d) जजिया गांव, जैसलमेर

Answer: D

Q5. पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की छात्र-छात्रा टीम ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?

(a) पहला व दूसरा स्थान

(b) तीसरा व चौथा स्थान

(c) पांचवा व छठा स्थान

(d) चौथा व पांचवा स्थान

Answer: C

Q6. राज्य की कौन सी शख्सियत संयुक्त राष्ट्र (UN), न्यूयॉर्क में होने वाले वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करेंगी?

(a) रूमा देवी

(b) नीरू यादव

(c) छवि जैन क

(d) कृति भारती

Answer: B

झुंझुंनूं जिले की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क जाएंगी। वहां वे संयुक्त राष्ट्र (UN) के जनसंख्या और विकास आयोग (CDP) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

Q7. प्रशासन और नाबार्ड के सहयोग से बीकानेर की ग्रामीण महिलाओं के समूह ने किस स्टार्टअप की शुरुआत की है?

(a) धरा

(b) मुक्ति

(c) शक्ति

(d) नवरतन

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!