18 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

18 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (18 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

18 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

18 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 अप्रैल 2024

Q1. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया के तहत किस जिले का चयन फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुआ है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) बाराँ

(d) जोधपुर

Answer: C

Q2. हाल में जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?

(a) चक्षु

(b) सुगम्य

(c) CVIGIL

(d) राजसिम्स

Answer: B

Q3. ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपोज़िशन मार्ट में राजस्थान के कितने हस्तशिल्प निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 3

(b) 5

(c) 9

(d) 6

Answer: D

हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राजस्थान के 6 निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट की ओर से आयोजित फेयर में 20 अप्रैल को किया जाएगा।

Q4. राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू सुविधा के पहले चरण की शुरुआत किस जिले से होगी?

(a) सीकर

(b) चूरू

(c) धौलपुर

(d) झुंझुनूँ

Answer: A

Q5. अमूल्य पांडुलिपियों और अभिलेखीय सामग्रियों को डिजिटल बनाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) IIT, जोधपुर

(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

Answer: C

Q6. हाल ही में ऊँटनी के दूध व दुग्ध उत्पादों से प्रसंस्करण हेतु राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, जयपुर

(b) बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर

(c) ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड, अजमेर

(d) श्रीरुद्राक्ष एग्रो प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड, जोधपुर

Answer: B

Q7. राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(b) अरुण भंसाली

(c) मनमोहन सिंह यादव

(d) प्रमिल कुमार माथुर

Answer: D

प्रमिल कुमार माथुर को राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment