3 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

3 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (3 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

3 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

3 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 मई 2024

Q1. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को राज्य में कहां पर ढाई हजार वर्ष पुराने यज्ञ कुंड, सिक्के व धातु के औजार मिले हैं?

(a) आहड़, उदयपुर

(b) बहज गांव, डीग

(c) बागोर, भीलवाड़ा

(d) कालीबंगा, हनुमानगढ़

Answer: B

डीग के बहज गांव में टीले की खुदाई के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को ढाई हजार वर्ष पुराना यज्ञ कुंड, धातु के औजार, सिक्कों के साथ मौर्य कालीन मातृदेवी का सिर मिला है।

Q2. हाल ही में सिंचाई जल की वितरण पारदर्शिता हेतु ‘डिजिटल बाराबंदी सिस्टम’ कहां शुरू किया गया है?

(a) बीकानेर

(b) जैसलमेर

(c) श्रीगंगानगर

(d) हनुमानगढ़

Answer: C

Q3. 2 मई, 2024 को राज्य के किस मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पुनर्मतदान किया गया है?

(a) नांदसी गांव, अजमेर

(b) नरसाना गांव, जालौर

(c) कनोई गांव, जैसलमेर

(d) चंदौली गांव, अलवर

Answer: A

Q4. कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने मारवाड़ी फसलों की कितनी नई किस्में तैयार की है?

(a) 8 किस्में

(b) 9 किस्में

(c)  7 किस्में

(d)  10 किस्में

Answer: D

Q5. हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘खेलरां रो खेल’ के लेखक कौन है?

(a) अनिल सिहाग

(b) मनीष कुमार जोशी

(c) गजे सिंह पुरोहित

(d) देवीलाल माहिया

Answer: B

राजस्‍थानी भाषा की बाल साहित्‍य की पुस्‍तक ‘खेलरां रो खेल’ के लेखक मनीष कुमार जोशी है। ‘खेलरां रो खेल’ पुस्तक में बाल मन को लुभाने वाली कहानियां हैं। पुस्तक डिजिटल प्‍लेटफार्म पर भी उपलब्‍ध है।

Q6. हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में मोनिका जाट ने कौन सा पदक जीता है?

(a)  स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक 

(c) कांस्य पदक

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q7. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा गोद लिए किस गांव को स्मार्ट विलेज का खिताब दिया गया है?

(a) मदार गांव

(b) खुडियाला गांव

(c) ब्राह्मणों की हुंदर गांव

(d) विकल्प a और c दोनों

Answer: D

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा बड़गांव पंचायत समिति के मदार और ब्राह्मणों की हुन्दर गांव को दूसरी बार ‘स्मार्ट विलेज‘ का खिताब दिया गया है।

Leave a Comment