WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

29 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (29 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

29 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

29 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 फरवरी 2024

Q1. बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों के अवैध खनन को रोकने हेतु भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन गरिमा

(b) ऑपरेशन अरावली

(c) ऑपरेशन स्माइल

(d) ऑपरेशन समग्र

Answer: B

बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों के अवैध खनन को रोकने हेतु भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा ऑपरेशन अरावली अभियान चलाया जा रहा है।

Q2. महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोरियों, महिलाओं और बच्चों के पोषण कार्यों में सुधार हेतु किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?

(a) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर

(b) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, मुंबई

(c) चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन, UK

(d) टैक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, USA

Answer: C

इस एमओयू के तहत चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन राज्य में किशोरियों महिलाओं और बच्चों के पोषण में सुधार के लिए बाल विभाग सहित विभिन्न विभागों के सहयोग से अगले 5 वर्षों में 350 करोड रुपए का बजट खर्च करेगा।

Q3. राज्य में बाघों की नस्ल सुधार के लिए इंटर स्टेट बाघ कॉरिडोर बनाने हेतु किस टाइगर रिजर्व में महाराष्ट्र से बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया जाएगा?

(a) मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व, कोटा

(b) सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर

(c) रामगढ़विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी

(d) रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर

Answer: A

यह भी पढ़े: राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व

Q4. दुबई में आयोजित प्रो-बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 67 किलो भार वर्ग में झुंझुनूं के किस खिलाड़ी ने खिताब जीता है?

(a) अक्षय भटासागर

(b) नरेश कुमावत

(c) अजय सिंह शेखावत

(d) अंकित जांगिड़

Answer: D

सैदपुर गांव, झुंझुनूं के अंकित जांगिड़ ने दुबई में आयोजित प्रो बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के 67 किलो भार वर्ग में अफगानिस्तान के बॉक्सर को हरा कर खिताब जीता है।

Q5. बीमा नियामक इरड़ा की हाल ही में जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 9 वर्षों में जीवन बीमा धारकों की संख्या में कितने प्रतिशत कमी हुई है?

(a) 10 प्रतिशत

(b) 30 प्रतिशत

(c) 40 प्रतिशत

(d) 20 प्रतिशत

Answer: B

Q6. कृषि में नवीन प्रौद्योगिकी से नवाचार के रूप में राज्य में पहली बार कौन-सा विश्वविद्यालय ‘जियो इनफॉर्मेटिक्स’ का PG डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(c) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: A

Q7. संगीत नाटक अकादमी (नई दिल्ली) ने वर्ष 2022-23 के लिए राजस्थान के कितने कलाकारों को सम्मानित करने की घोषणा की है?

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) 6

Answer: C

संगीत नाटक अकादमी (नई दिल्ली) ने वर्ष 2022-23 के लिए राजस्थान के 5 कलाकारों को सम्मानित करने की घोषणा की है।

  1. प्रियदर्शनी मिश्रा- थिएटर
  2. दौलत राम वैद- थिएटर
  3. यूसुफ खान मेवाती- लोक संगीत
  4. मोइनुद्दीन खान- लोक संगीत
  5. गफ़रुद्दीन मेवाती जोगी- लोक/पारंपरिक संगीत – भपंग

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!