14 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
14 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (14 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 फरवरी 2024
Q1. हाल ही में राज्य में किस स्थान पर लौह अयस्क के भंडार मिले हैं?
(a) करौली
(b) राजसमंद
(c) जैसलमेर
(d) सवाई माधोपुर
Answer: A
☛ करौली के हिन्डौन के पास खोड़ा, दादरोली, टोडूपुरा और लिलोटी में 840 मिलियन टन से ज्यादा लौह अयस्क के भंडार मिले हैं।
Q2. आबू-धाबी, यूएई में स्वामीनारायण संस्था द्वारा बने पहले हिंदू मंदिर में राजस्थान का कौन-सा पत्थर काम में लिया गया है?
(a) गुलाबी संगमरमर
(b) लाल बलुआ पत्थर
(c) गुलाबी बलुआ पत्थर
(d) सतरंगी संगमरमर
Answer: C
☛ UAE के पहले हिंदू मंदिर के लिए भारत से गंगा और यमुना का पवित्र जल, राजस्थान का गुलाबी बलुआ पत्थर और लकड़ी के फर्नीचर का उपयोग किया गया है।
** संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
Q3. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर, 2023 तक राजस्थान कितनी सौर ऊर्जा क्षमता के साथ देश में पहले स्थान पर है?
(a) 18645.11 मेगावॉट
(b) 18777.14 मेगावॉट
(c) 5080.32 मेगावॉट
(d) 9413.54 मेगावॉट
Answer: B
Q4. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी, 2024 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) 9वां
(b) 5वां
(c) 7वां
(d) 8वां
Answer: D
Q5. 14 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में राजीविका के तत्वावधान में कहां लखपति दीदी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा?
(a) राजभवन, जयपुर
(b) मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा
(c) बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर
(d) जामडोली, जयपुर
Answer: C
☛ 14 फरवरी, 2024 को बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में राजीविका के तत्वावधान में लखपति दीदी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) सोम-माही-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर बना है।
Q6. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के गोपालकों कितने रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा?
(a) 1 लाख रुपए
(b) 3 लाख रुपए
(c) 5 लाख रुपए
(d) 10 लाख रुपए
Answer: A
☛ गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राजस्थान के 5 लाख गोपालकों को पहले चरण में लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसमें 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा।
Q7. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा ‘स्वर्णिम राजस्थान’ अभियान का शुभारंभ कहां से किया गया है?
(a) जयपुर
(b) सिरोही
(c) जोधपुर
(d) श्रीगंगानगर
Answer: B
☛ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा स्वर्णिम राजस्थान अभियान का शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन से किया गया है।