WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 7 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 7 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023

Rajasthan current affairs MCQ 7 January 2023

Q1. मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) द्वारा किसे लाइफटाइम मरु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?

(a) मधु आमेरिया

(b) प्रो. आर. के. गर्ग

(c) सिद्धी जौहरी

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q2. राजस्थान में पहली बार किस नगर निगम द्वारा 100 करोड़ के बॉण्ड जारी किए जाएँगे?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) कोटा

Answer: C

Q3. हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार देश में महिला विधायकों के औसत प्रतिनिधित्व के अनुसार राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) दूसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

Answer: C

Q4. ‘पं. झाबरमल्ल शर्मा सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार’ के तहत कहानी श्रेणी में पहला पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) रविदत्त मोहता

(b) दिनेश विजयवर्गीय

(c) माधव हाडा

(d) मालचंद तिवाड़ी

Answer: A

Q5. हाल ही में कहाँ 7000 किलोग्राम लोहे के स्क्रैप 31 फीट की शिव प्रतिमा की गई है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) राजसमंद

Answer: B

राजस्थान के जोधपुर में हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है। इस बार मेले में 7 हजार किलो लोहे के स्क्रैप से 31 फीट की शिव प्रतिमा तैयार की गई है। साथ ही 38 फीट का त्रिशूल और 13 फीट का शिवलिंग भी बनाया गया है। इस मेले का आयोजन 6 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा।

Q6. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस’ पर विदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम किया जा रहा है?

(a) डॉ. कृति भारती

(b) शिवा चौहान

(c) डॉ. निधि प्रजापति

(d) मुग्धा सिन्हा

Answer: C

Q7. पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा ‘मिशन पालनहार’ शुरू किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) श्रीगंगानगर

(c) झुंझुनूँ

(d) डूंगरपुर

Answer: D

Rajasthan current affairs MCQ 6 January 2023

Q1. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने किसे ‘एक्सीलेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है?

(a) सुनीता गुलाटी

(b) वंशिका शर्मा

(c) शिवा चौहान

(d) खेमचंद खत्री

Answer: D

Q2. हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की मेजबानी में पुलिस जाँच एजेंसियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) कोटा

(d) जोधपुर

Answer: B

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं

Q3. सामाजिक न्याय व अधिकारिकता सत्यापन अब किस तकनीक पर विभाग, पेंशन योजनाओं का वार्षिक आधारित एप से करेगा?

(a) जीवित प्रमाण पत्र

(b) फेस आइडेंटिफिकेशन

(c) बायोमैट्रिक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q4. देश के 18 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच आयोजित प्रतियोगिता ‘कन्वर्ज – 2022’ में NIFT जोधपुर नेकितने पदक जीते हैं?

(a) 8 पदक

(b) 10 पदक

(c) 11 पदक

(d) 12 पदक

Answer: A

Q5. हाल ही में कर्मचारियों के हितों के लिए बनी किस कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी है?

(a) खेमराज कमेटी

(b) जस्टिस एच.आर. कुड़ी कमेटी

(c) विजय कुमार व्यास कमेटी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन एवं विश्लेषण के लिये गठित खेमराज कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।

Q6. जैन आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर (जैसलमेर पंजाब केसरी) की जयंती पर भारत सरकार ने कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है?

(a) 450 रुपये

(b) 100 रुपये

(c) 150 रुपये

(d) 200 रुपये

Answer: C

यह भी जरूर पढ़ें: भारत का भूगोल MCQ | Indian Geography MCQ

Q7. 5 से 7 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ‘अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता’ में राजस्थान की टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?

(a) अनिल शर्मा

(b) संजय कुमार

(c) विनय कुमार

(d) रणवीर सिंह राणावत

Answer: D

Q8. हाल ही में ‘राजस्थान राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

राजस्थान के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पाँचवी बैठक आयोजित हुई, जिसमें आर्द्रभूमि को संरक्षित रखने के लिये अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।

Q9. सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?

(a) शिवा चौहान

(b) कृतिका कुलहरि

(c) स्वाति राठौड़

(d) स्नेहा शेखावत

Answer: A

Q10. ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2023’ के अनुसार राजस्थान में कितने प्रतिशतमहिलाएँ रोजगार करने के योग्य हैं?

(a) 50%

(b) 54%

(c) 56%

(d) 52%

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!