15 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 जुलाई 2023

15 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

15 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा घोषित वर्ष 2023 के पुरस्कारों में सर्वोच्च अकादमी रत्न सम्मान किसे दिया गया है?

(a) ईला अरुण

(b) नाथूलाल सोलंकी

(c) भानु भारती

(d) तोलाराम मेघवाल

Answer: C

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा घोषित वर्ष 2023 के पुरस्कारों में सर्वोच्च अकादमी रत्न सम्मान देश के विख्यात एवं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक उदयपुर के भानुभारती को दिया गया है।

ईला अरुण: जयपुर की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका ईला अरुण को वर्ष 2022 का फैलोशिप सम्मान प्रदान किया गया था।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड 2023-24

ये भी जरूर पढ़ें: 14 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान सरकार ने पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु कितने बर्ड हाउस बनाने की मंजूरी प्रदान की है?

(a) 33

(b) 45

(c) 50

(d) 60

Answer: C

राजस्थान सरकार ने गुरुवार को पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के अपने प्रयासों के अंतर्गत 50 बर्डहाउस बनाने के लिए 43 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दी है। इसके तहत 33 लवकुश उद्यानों और 17 अन्य स्थानों पर पक्षीघर बनाए जाएंगे।

Q3. केंद्र द्वारा संचालित ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ डोर-टू-डोर अभियान के तहत देश में बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: A

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान में राजस्थान पूरे देश में क्लेम वितरण करने के मामले में प्रथम स्थान पर रहा है। देश में लागू पोर्टल के जरिए राजस्थान में अब तक 19 हज़ार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम बांटा जा चुका है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 फरवरी, 2016  को मध्य प्रदेश के सीहोर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। तथा इसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जा रहा है।
प्रीमियम राशि
• उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक फसल - 5 प्रतिशत
• खरीफ फसल - 2 प्रतिशत
• रबी फसल - 1.5 प्रतिशत

Q4. अंतर्राष्ट्रीय तस्कर वामन घीया से जब्त 800 बेशकीमती मूर्तियों के लिए कहाँ म्यूज़ियम बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: D

अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर वामन नारायण घीया के कब्जे से छुड़ाई गई 800 से अधिक बेशकीमती प्रतिमाओं का अब संग्रहालय बनाया जाएगा। ये प्रतिमाएं जयपुर के विद्याधर नगर थाने (जयपुर) में कबाड़ की तरह रखी हुई हैं। ये प्रतिमाएं 1300 से 1400 साल पुरानी हैं। पुरातत्व विभाग इनका संरक्षण करेगा।

Q5. क्रोएशिया में आयोजित वर्ल्ड पेरा शूटिंग वर्ल्ड कप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) रुद्रांश खंडेलवाल

 (b) अवनि लेखरा

(c) मनीष नरवाल

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

 क्रोएशिया के ओसिजेक में चल रहे विश्वकप के पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल वर्ग में रुद्रांश ने 231.1 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता।

Q6. अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित अंडर-15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मंजू बाला

(b) अश्वनी बिश्नोई

(c) योग्या सिंह

(d) पूजा बिश्नोई

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना (NLCP)

Q7. हाल ही में हरिशचन्द्र माथुर राज्य लोक सेवा संस्थान का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(a) भंवरलाल मेहरा

(b) नवीन महाजन

(c) डॉ. नीरज कुमार पवन

(d) गौरव गोयल

Answer: B

हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान HCMRIPA की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी। संस्थान की मुख्य गतिविधि विभिन्न राज्य सेवाओं में भर्ती अधिकारियों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण आयोजित करना है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान लेखा सेवा, और अन्य।

Leave a Comment

x