Rajasthan Fireman, AFO Answer Key 2022 – Update

Rajasthan Fireman Answer Key 2022 | RSMSSB Assistant Fire Officer Paper 2022: Rajasthan Fireman Answer Key 2022 – RSMSSB Assistant Fire Officer Answer Sheet 2022, राजस्थान फायरमैन आंसर की 2022, Rajasthan Fireman AFO Answer Key 2022, Rajasthan Fireman Question Paper Solution, राजस्थान फायरमैन 2022 प्रश्न पत्र, www.rsmssb.rajasthan.gov.in Fireman Answer Key 2022.

Latest Update – परीक्षा के बाद आपको Rajasthan Fireman and Assistant Fire Officer Answer Key और Fireman Question Paper Solution – आपको MYRPSC पर उपलब्ध करवा देंगे।

RSMSSB के दवरा 29 जनवरी 2022 को Fireman & Assistant Fire Officer की परीक्षा को आयोजित किया जायेगा। फायरमैन का पेपर 10 बजे से 12 तक और Assistant Fire Officer की परीक्षा को 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

Rajasthan Fireman Answer Key 2022

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) के द्वारा 29 जनवरी 2022 को बहुत से परीक्षा के केन्द्रो में Fireman and Assistant Fire Officer (AFO) की परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान फायरमैन परीक्षा में बैठने वाले सभी उमीदवार ऑनलाइन Rajasthan Fireman Answer Key कब आएगी और AFO Question Paper Solution की तलाश कर रहे है। हम आपको बता दे की परीक्षा बोर्ड के दवरा एग्जाम की आधिकारिक उत्तर कुंजी परीक्षा के आठ – दस दिन बाद जारी की जाएगी। लेकिन विभिन्न कोचिंग संस्थान व विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई फायरमैन आंसर की हम आपको परीक्षा के तुरत बाद यहाँ उपलब्ध करवा देंगे।

Rajasthan Fireman Answer Key 2022 | RSMSSB Assistant Fire Officer Paper 2022-https://myrpsc.in

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के दवरा परीक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Fireman & Assistant Fire Officer के 629 रिक्त पदों के लिए सुचना जारी क गयी थी। बहुत से योग्य उमीदवारो ने Fireman पोस्ट के लिए Online Applications फॉर्म भरे है और आवेदन 07 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक भरे गए थे। परीक्षा आवेदन करने वाले सभी उमीदवार 29 जनवरी 2022 को परीक्षा में शामिल हुए है। RSMSSB Fireman Answer Key 2022 को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक निचे उपलब्ध है।

www.rsmssb.rajasthan.gov.in Fireman Answer Key 2022

Exam Department NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name of The ExamFireman & Assistant Fire Officer
StateRajasthan
Total Vacancy629
Exam Date29 January 2022
official Answer Key Release Date7- Days After The Exam Date
Unofficial Answer Key Release DateAvailable After Exam
Post CategoryAnswer Key
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Assistant Fire Officer Answer Key 29 January 2022

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के दवरा आयोजित 29 जनवरी Fireman एग्जाम की आंसर की परीक्षा विभाग दवरा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही जारी की जाएगी। लेकिन कुछ कुछ उच्च इंस्टिट्यूट& प्राइवेट कोचिंग संस्थाओ द्वारा परीक्षा के तुरतं बाद पेपर को हल करके उमीदवारो को उपलब्ध करवाया जाता है। हम आपको एग्जाम के बाद निचे Rajasthan Fireman Question Paper Solution उपलब्ध करवा देंगे।

About Exam – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 29 जनवरी 2022 में फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है। परीक्षा Objective Type की थी और प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के रूप में थे।

Important Dates Fro RSMSSB Fireman Answer Sheet 2022

Fireman Exam Date29 January 2022
Rajasthan Fireman Answer Key Release DateJanuary 2022
RSMSSB Fireman Result Release DateFebruary 2022

How to Download Rajasthan Fireman Answer Key 2022

  • सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करना होगा।
  • अब आपको Latest News के सेक्शन में जाना होगा।
  • यहाँ आपको Rajasthan Fireman Answer Key का लिंक मिलेगा।
  • आपको फायरमैन आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने उत्तर कुंजी ओपन हो जाएगी।
  • आप आंसर की को पीडीऍफ़ में सेव कर सकते है।
Answer KeyAvailable Soon
ResultRSMSSB Fireman Result
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

FAQ About Rajasthan Fireman Answer Key 2022

Q. राजस्थान Fireman एग्जाम Answer Key कब जारी होगी?

Ans. परीक्षा विभाग के दवरा ऑफिसियल आंसर की एग्जाम के दस — पंद्रह दन बाद जारी की जाएगी।

Q. Rajasthan Fireman Answer Key 29 January 2022 कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान फायरमैन आंसर की 29 जनवरी 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Q. Rajasthan Fireman Answer Key 29 January 2022 Kab Aayegi

Ans. Rajasthan फायरमैन Answer Key 29 जनवरी 2022 जल्दी ही जारी की जाएगी।

Rajasthan Fireman Question Paper 29 January 2022 Shift 1 – Pdf download


RSMSSB Fireman Exam Question Paper 29 January 2022–  (Answer Key)

Q1. ‘माण्डो की पालकिस खनिज के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध
(A) फ्लोराइट
(B) घीया पत्थर
(C) फेल्सपार
(D) पाइराइट
Answer: A

Q2. लोक नाट्य रूप रम्मतकिस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) धौलपुर और करौली
(B) मेवाड़
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
Answer: D

Q3. नर्मदा नहर परियोजना से लाभान्वित राजस्थान के जिले हैं
(A) हनुमानगढ़ – गंगानगर
(B) जालौर – बाड़मेर
(C) चूरू – झुंझुनू
(D) जोधपुर – नागौर
Answer: B

Q4. सुमेलित कीजिए
पर्यटन स्थल
(1) सोनीजी की नसियाँ
(2) चौरासी खम्भों की छतरी
(3) बड़ाबाग
(4) सुनहरी कोठी
स्थान (शहर)
(i) टोंक
(ii) जैसलमेर
(iii) अजमेर
(iv) बूंदी
सही मिलान है –
(A) (1)-i, (2)-ii, (3)-iii, (4)-iv
(B) (1)-ii, (2)-i, (3)-Iv, (4)-iii
(C) (1)-iii, (2)-iv, (3)-i, (4)-ii
(D) (1)-iii, (2)-iv, (3)-ii, (4)-i
Answer: D

Q5. विख्यात लोकनाट्कार नानूराम किस ख्याल से संबंधित रहे?
(A) कुचामनी ख्याल
(B) जयपुरी ख्याल
(C) तुर्रा ख्याल
(D) शेखावाटी ख्याल
Answer: D

Q6. ‘राव जैतसी रो छन्दग्रन्थ की रचना किसने की?
(A) बीठू सूजा
(B) वीरभाण
(C) करणीदान
(D) केशवदास
Answer: A

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार, एक कैलेण्डर वर्ष (विक्रम संवत के अनुसार) में सबसे बाद में आता है?
(A) कृष्ण जन्माष्टमी
(B) होली
(C) रक्षाबन्धन
(D) गणगौर
Answer: D

Q8. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (वाद्ययंत्र प्रकार) सुमेलित नहीं है?
(A) भपंग – तत्
(B) नड़ – घन
(C) सिंगी – सुषिर
(D) ताशा – अवनद्ध
Answer: B

Q9. राजस्थान के किस भाग में शुष्क खेती प्रचलित है?
(A) पश्चिमी भाग में
(B) दक्षिणी भाग में
(C) दक्षिण-पूर्वी भाग में
(D) पूर्वी भाग में
Answer: A

Q10. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में से कौन नहीं होता है?
(A) गृह मंत्री
(B) विपक्ष का नेता
(C) राज्यपाल
(D) मुख्य मंत्री
Answer: C

Q11. राजस्थान की रुंडित सरिता किस नदी को कहा जाता है
(A) घग्गर
(B) बनास
(C) बाणगंगा
(D) रूपारेल
Answer: C

Q12. सुमेलित कीजिए
सम्प्रदाय
(1) विश्नोई सम्प्रदाय
(2) जसनाथी सम्प्रदाय
(3) दादूपंथी सम्प्रदाय
(4) रामस्नेही सम्प्रदाय
प्रमुख गद्दी (स्थान)
(i) कतरियासर
(ii) नरैना
(iii) सिंहथल
(iv) मुकाम
सही सुमेलित है –
(A) (1)-iii, (2)-iv, (3)-i, (4)-ii
(B) (1)-i, (2)-ii, (3)-iii, (4)-iv
(C) (1)-ii, (2)-i, (3)-iv, (4)-iii
(D) (1)-iv, (2)-i, (3)-ii, (4)-iii
Answer: D

Q13. राजस्थान के किस भाग में मिश्रित पतझड़ वाले वन पाये जाते हैं?
(A) उदयपुर-चित्तौड़गढ़-सिरोही-बूंदी
(B) अलवर-जयपुर-चूरू-झुंझुनू
(C) जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-बाड़मेर
(D) डूंगरपुर-बांसवाड़ा-प्रतापगढ़-झालावाड़
Answer: B

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (लोक देवता माता) सुमेलित नहीं है?
(A) तेजाजी – रामप्यारी
(B) गोगाजी – बाछल
(C) पाबूजी – कमलादे
(D) रामदेवजी – मैणादे
Answer: A

Q15. निम्नलिखित में से कौन मराठा आक्रमण के खिला हुरडा सम्मेलन से जुड़े थे?
A. महाराणा जगत सिंह II
B. सवाई जय सिंह
C. महाराजा जसवंत सिंह II
D. महाराजा अभय सिंह
सही उत्तर चुनें –
(A) A,B,C
(B) B,Cd
(C) A,B,C,D
(D) A,B,D
Answer: D

Q16. निम्नलिखित में से कौन हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप/की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?
(A) हकीम खाँ सूर
(B) मेदिनी राय
(C) महमूद लोदी
(D) हसन खाँ मेवाती
Answer: A

Q17. निम्नलिखित संतों में से किसने अपने लेखन में मेवाती बोलियों का प्रयोग नहीं किया?
(A) सहजोबाई
(B) चरणदास
(C) सुन्दरदास
(D) लालदास
Answer: C

Q18. मुंशी देवीप्रसाद ने किसको राजस्थान का अबुल फज़लकी संज्ञा दी है?
(A) मुहणोत नैणसी
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) कन्हैयालाल सेठिया
(D) विजयदान देथा
Answer: A

Q19. किस चित्रशैली में पशु-पक्षियों की बहुतायत रहती है?
(A) बीकानेर चित्रशैली
(B) नाथद्वारा चित्रशैली
(C) बून्दी चित्रशैली
(D) जयपुर चित्रशैली
Answer: C

Q20. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (आर.टी.डी.सी. के होटल का नाम स्थान) सुमेलित नहीं है? +
(A) मूमल – जैसलमेर
(B) ढोला मारू – जोधपुर
(C) कजरी – उदयपुर
(D) खादिम – अजमेर
Answer: B

Q21. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (दुर्ग अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय शासक) सुमेलित नहीं है?
(A) जालौर – कान्हड़देव
(B) सिवाणा – मालदेव
(C) रणथम्भौर – हम्मीर देव
(D) चित्तौड़ – राणा रतन सिंह
Answer: B

Q22. कोई धन सरल ब्याज से 5 वर्ष में 660 ₹ तथा 8 वर्ष में 776₹ हो जाता है। वार्षिक ब्याज दर बराबर है
(A) 6 2/7%
(B) 8 2/7%
(C) 8 1/7%
(D) 6 1/7%
Answer: B

Q23. श्रीमान X के पास कुछ धन है। उसने कुल धन का 40% अपने पुत्र को, शेष का 60% अपनी पुत्री को और शेष धन अपनी पत्नी को दे दिया। यदि उसकी पत्नी को। पुत्री से 192 ₹ कम प्राप्त हुए, तो श्रीमान X के पनि कुल कितना धन था?
(A) 1400 ₹
(B) 1200₹
(C) 1600₹
(D) 2000₹
Answer: C

Q24.एक टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत आयु 6 माह घट जाती है जब एक 28 वर्षीय खिलाड़ी को नए खिलाड़ी से बदल दिया जाता है। नए खिलाड़ी की आयु है
(A) 22 2/3 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 22.6 वर्ष
(D) 22 वर्ष
Answer: B

Q25. A और B का वेतन 3:5 के अनुपात में है। C और का वेतन 4:6 के अनुपात में है। यदि उनकी कुल आय 6800 ₹ है, तो C का वेतन कितना है?
(A) 2500₹
(B) 2000 ₹
(C) 2300₹
(D) 1800₹
Answer: B

Leave a Comment

x