15 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

15 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (15 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

15 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

15 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 अप्रैल 2024

Q1. मार्च 2024 में आयोजित डिंकर पिकलबॉल में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) विजय चौधरी

(b) वंश रूहेला

(c) गौरव यादव

(d) आनंद चौधरी

Answer: B

29 से 31 मार्च तक अहमदाबाद में आयोजित डिंकर पिकलबॉल ओपन चैंपियनशिप में जयपुर निवासी वंश रूहेला ने स्वर्ण पदक जीता है।

Q2. उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों  हेतु किसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया है?

(a) टीनू आनंद

(b) डॉ. ललित सिंह झाला

(c) डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

(d) मुकेश कुमार व्यास

Answer: C

Q3. राजस्थान में ‘नमो-ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत किस जिले से की गई है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) राजसमंद

Answer: A

कोटा जिले के गड़ेपान गांव से नमो-ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई है।

** इस योजना के तहत 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा महिला ड्रोन पायलट को मानदेय भी प्रदान किया जाएगा और महिला ड्रोन सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Q4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में दी जाने वाली ₹1000 प्रतिमाह की पेंशन राशि में 1 अप्रैल, 2024 से कितनी वृद्धि की गई है?

(a) 750 रूपये

(b) 500 रूपये

(c) 350 रूपये

(d) 150 रूपये

Answer: D

Q5. फॉक्स स्टोरी इंडिया मैगजीन ने वूमेन प्राउड फेस ऑफ द ईयर 2024 के लिए किसे चुना है?

(a) अंजलि जैन

(b) हर्षित शर्मा

(c) नीतू वर्मा

(d) अदिति

Answer: A

Q6. ‘सतरंगी सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई हैं?

(a) 9 अप्रैल

(b) 12 अप्रैल

(c) 10 अप्रैल

(d) 7 अप्रैल

Answer: C

लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाताओं की भागीदारी और सक्रियता बढ़ाने के लिए ‘सतरंगी सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैं।

Leave a Comment