WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

3 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (3 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

3 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

3 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 अप्रैल 2024

Q1. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों के लिए राज्य में वार्षिक मजदूरी दर को बढ़ाकर कितना किया है?

(a) 245 रुपये

(b) 229 रुपये

(c) 266 रुपये

(d) 235 रुपये

Answer: C

राजस्थान में मौजूदा वक्त में मनरेगा श्रमिकों को 255 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलती है। नए सत्र से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में 11 रुपए का इजाफा किया गया है। अब 1 अप्रैल से राजस्थान के मनरेगा श्रमिकों को 266 रुपए मजदूरी मिलेगी।

  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ज़्यादा मजदूरी दर हरियाणा में है जहां अकुशल श्रमिकों के लिए प्रति दिन 374 रुपये की मजदूरी दर निर्धारित की गई है।
  • हरियाणा के बाद सबसे ज़्यादा  मजदूरी दर गोवा में 356 रुपये प्रति दिन निर्धारित की गयी है।
  • अकुशल श्रमिकों के लिए सबसे कम मजदूरी दर, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 234 रुपये प्रति दिन है।

Q2. चिकित्सा विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम हेतु 1 अप्रैल, 2024 से कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया है?

(a) हैजा क्रेश कार्यक्रम

(b) मलेरिया क्रेश कार्यक्रम

(c) टीबी क्रेश कार्यक्रम

(d) डेंगू क्रेश कार्यक्रम

Answer: B

चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 1 अप्रैल से 14 मई तक मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभावित क्षेत्र में आशाओ की टीम बनाकर एएनएम व सीएचओ द्वारा घर-घर सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट और सोर्स रिडक्शन व आईईसी गतिविधियां की जाएगी।

Q3. राजस्थान के किस जिले में स्थित खांभा फोर्ट को नेशनल जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जाएगा?

(a) बाड़मेर

(b) नागौर

(c) अलवर

(d) जैसलमेर

Answer: D

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित खांभा फोर्ट को नेशनल जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जाएगा।

खांभा फोर्ट

  • 14वीं शताब्दी में निर्मित
  • निर्माण- पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा

खड़ीन विधि राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्राचीन मध्यकाल में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा जल संरक्षण तथा कृषि  हेतु विकसित की गई थी।

Q4. 1 अप्रैल, 2024 को कहाँ स्थित शीतला माता मंदिर में ध्वजारोहण के मेले का शुभारंभ हुआ है?

(a) कागा, जोधपुर

(b) चाकसू, जयपुर

(c) देशनोक, बीकानेर

(d) नाडोल, पाली

Answer: A

शीतला माता

  • शीतला माता की सवारी: गधा
  • चेचक की देवी
  • शीतला माता का मेला चाकसू की शील डूंगरी पर चैत्र कृष्ण अष्टमी (यानि बास्योड़ा) को लगता हैं।

Q5. राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय के दो पैरा खिलाड़ियों ने 23वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में कितने पदक जीते हैं?

(a) 1 स्वर्ण और 5 रजत पदक

(b) 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक

(c) 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक

(d) 2 स्वर्ण और 3 रजत पदक

Answer: C

Q6. पंचकुला में आयोजित 46वीं नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में उदयपुर की माया चावत ने डबल्स में कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: A

Q7. 30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार किस संस्था को दिया गया है?

(a) रूपायन संस्थान, जोधपुर

(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(c) लोकायन संस्थान, बीकानेर

(d) कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!