2 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

2 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

2 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

2 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 अप्रैल 2024

Q1. राजस्थान की पहली हाइड्रो विद्युत परियोजना की शुरुआत कहां की गई है?

(a) सुमेरपुर पाली

(b) शाहपुर बारां

(c) बीसलपुर टोंक

(d) बिलाड़ा जोधपुर

Answer: B

Q2. ऑनलाइन पोर्टल ‘ट्रैवल एंड लीजर’ ने वर्ष 2024 में घूमने के लिए बेहतरीन राज्यों में राजस्थान को किस डेस्टिनेशन रैंक पर रखा है?

(a) पहली

(b) दूसरी

(c) पांचवी

(d) तीसरी

Answer: C

Q3. 1 से 10 अप्रैल, 2024 तक पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेवा देश का सबसे बड़ा कौन-सा हवाई सैन्य अभ्यास आयोजित कर रही है?

(a) गगन शक्ति

(b) वायु शक्ति-2024

(c) भारत शक्ति

(d) तरंग शक्ति-2024

Answer: A

Q4. 75वें राजस्थान दिवस के अवसर पर डिजिटल बाल मेला के अभियान ‘रूट्स ऑफ राजस्थान’ को किसने लांच किया है?

(a) प्रेमचंद बेरवा

(b) मदन दिलावर

(c) भजनलाल शर्मा

(d) दिया कुमारी

Answer: D

Q5. 92 वर्ष की किस महिला ने 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भाग लेकर तीन स्वर्ण पदक जीते हैं?

(a) नीरू यादव

(b) पाना देवी गोदारा

(c) शीला आसोपा

(d) निरमा मीणा

Answer: B

Q6. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर में किस अफ्रीकी देश के पुलिस के 25 जवानों को प्रशिक्षित किया गया है?

(a) घाना 

(b) सोमालिया

(c) टोगो रिपब्लिक

(d) कांगो रिपब्लिक

Answer: C

Q7. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला जवानों के लिए विशेष रूप से देश की पहली सीमा चौकी कहां स्थापित की गई है?

(a) शाहगढ़, जैसलमेर

(b) खाजूवाला, बीकानेर

(c) किशोरपुरा, कोटा

(d) बावलियान, जैसलमेर

Answer: A

Leave a Comment

x