WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

29 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (29 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

29 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

29 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 मार्च 2024

Q1. अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में कहां 180 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट शुरू किया है?

(a) भड़ला, फलोदी

(b) देवीकोट, जैसलमेर

(c) दूदेसर, बीकानेर

(d) नेगरड़ा बाड़मेर

Answer: B

  • अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत की गई।
  • यह सालाना लगभग 540 मिलियन विद्युत् इकाइयों का उत्पादन करेगा तथा 1.1 लाख से अधिक घरों को बिजली प्रदान कर लगभग 0.39 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन को कम करेगा।

Q2. राज्य का कौन-सा नगरीय निकाय भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) का उपयोग करके जियो टैगिंग द्वारा भूमि सर्वेक्षण करेगा?

(a) जयपुर नगर निगम-ग्रेटर

(b) जोधपुर नगर निगम-दक्षिण

(c) जयपुर नगर निगम- हेरिटेज

(d) जोधपुर नगर निगम-उत्तर

Answer: C

Q3. पटियाला में आयोजित थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप में राज्य की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) पूजा पूनिया

(b) मंजू वाला

(c) कविता सिहाग

(d) अरुंधति चौधरी

Answer: A

पंजाब के पटियाला में हुई थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप में हरपालू रामधन की पूजा पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता है। पूनिया ने महिला अंडर-20 में शॉटपुट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता।

Q4. देश में विभीषण का एकमात्र मंदिर कहां है, जहां होली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है?

(a) पुष्कर, अजमेर

(b) कैथुन, कोटा

(c) जाडन, पाली

(d) देवली, टोंक

Answer: B

देश में विभीषण का एकमात्र मंदिर कैथुन (कोटा) में है, कैथून में होली पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। जहां होलिका की जगह प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप के पुतले का दहन किया जाता है।

कोटा से संबंधित लल्लनटॉप बातें

  • चंबल रिवर फ्रंट
  • टिफिन में दीदी कार्यक्रम की शुरुआत
  • ऑक्सीजन पार्क
  • राजस्थान का पहला बोन बैंक
  • राज्य का दूसरा प्लाज्मा बैंक
  • कोटा डोरिया की साड़ी को G. I. Tag

Q5. राजस्थान कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) मकरंद देउस्कर

(b) नीना सिंह

(c) उत्कल रंजन साहू

(d) राजीव कुमार

Answer: D

  • राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आइपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का डीजी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून, 2026 तक रहेगा।
  • राजीव कुमार शर्मा मार्च के अंत में बालाजी श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।

Q6. राज्य पशुपालन विभाग द्वारा किस जुनोटिक बीमारी हेतु पशुओं में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है?

(a) फाउल पोक्स

(b) ब्रूसीलोसिस

(c) लेप्टोस्पायरोसिस

(d) स्क्रब टाइफस

Answer: C

लेप्टोस्पायरोसिस एक व्यापक बीमारी है, जो स्पाइरोकीट जीवाणु लेप्टोस्पाइरा के संक्रमण के कारण होती है, जो लगभग सभी स्तनधारियों को प्रभावित करती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!