WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

22 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

22 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

22 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (22 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 फरवरी 2024

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 300 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास कहां किया गया है?

(a) आसींद, भीलवाड़ा

(b) बरसिंगसर, बीकानेर

(c) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

(d) मथानिया, जोधपुर ग्रामीण

Answer: B

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के बरसिंहसर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया गया है।

** इस सौर परियोजना को आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप स्वदेशी उच्च दक्षता वाले बाइफेशियल मॉड्यूल के साथ नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक के साथ स्थापित किया जाएगा।

Q2. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ‘राजस्थान रत्न अलंकरण’ से किसे सम्मानित किया है?

(a) दीपक चाहर

(b) कर्पूरी ठाकुर

(c) बालेंदु शर्मा दाधीच

(d) रूमा देवी

Answer: C

तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान रत्न अलंकरण से सम्मानित किया है।

Q3. प्रधानमंत्री द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) अटल अकादमी और इंडोवेशन सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) अजमेर

(d) जोधपुर

Answer: A

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक परिसर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) अटल अकादमी एवं इंडोवेशन सेंटर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।

Q4. प्रधानमंत्री ने उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु किस योजना के तहत जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय को 100 करोड रुपए अनुदान राशि की घोषणा की है?

(a) राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा

(b) अभियान प्रधानमंत्री सूर्योदय

(c) राजस्थान लोकतंत्र सम्मान निधि योजना

(d) योजना प्रधानमंत्री उषा योजना

Answer: D

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को प्रदेश में सर्वाधिक 100 करोड़ रुपए की ग्रांट स्वीकृत हुई है।

Q5. राष्ट्रीय स्तर का एकेडमिक संस्थान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेंटर (नाइलिट) कहां शुरू होने जा रहा है?

(a) अलवर

(b) बीकानेर

(c) भीलवाड़ा

(d) जैसलमेर

Answer: B

Q6. ऑयल इंडिया ने राज्य में कहां तेल की खोज शुरू की है?

(a) कनोई, जैसलमेर

(b) पचपदरा, बालोतरा

(c) मिठड़िया, फलोदी

(d) जेठवाई, जैसलमेर

Answer: C

  • मिठड़िया, फलोदी में ऑयल इंडिया ने तेल की खोज शुरू की है।

Q7. हाल ही में कोटा के किस प्रसिद्ध अभिनेता का निधन हो गया है?

(a) ऋतुराज सिंह

(b) बृजेश भंडारी

(c) विद्यासागर महाराज

(d) लक्ष्मण भट्ट तैलंग

Answer: A

ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसोदिया राजपूत परिवार में हुआ था।

ऑक्सीजोन सिटी पार्क कोटा में है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!