WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

13 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

13 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (13 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जनवरी 2024

Q1. स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 में 1 लाख से अधिक आबादी श्रेणी में राजस्थान का सबसे स्वस्थ शहर का पुरस्कार किसने जीता है?

(a) सीकर

(b) डूंगरपुर

(c) जयपुर हेरीटेज

(d) जोधपुर

Answer: C

जयपुर हेरिटेज नगर निगम को 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में तथा डूंगरपुर नगर परिषद को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता के निर्धारित पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया है।

Q2.आईसीएआर के तहत देश में श्रेष्ठ तकनीक और जैविक अनुसंधान के लिए किस कृषि विश्वविद्यालय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) कोटा कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विद्यालय जोबनेर, जयपुर

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

Q3. हाल ही में किस स्वास्थ्य संस्थान के शोध में मिट्टी के बर्तनों से सेहत के लिए लाभदायक परिणाम प्राप्त हुए हैं?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(c) डॉ. सपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

Q4. NCC की तर्ज पर NSS में भी ड्रेस कोड लागू करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: A

राजस्थान विश्वविद्यालय में NCC की तर्ज पर अब एनएसएस में ड्रेस कोड लागू हो गया है। सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश लेने वालों के शर्ट व पैंट स्टील ग्रे रंग, टोपी नेवी ब्लू, जूते काले रंग और मोजे सफेद रंग के होंगे।

Q5. राजस्थान के किस संस्थान ने चंदन के पेड़ को मारवाड़ में उगाने हेतु उन्नत किस्म विकसित की है?

(a) काजरी जोधपुर

(b) आफरी, जोधपुर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, भोपाल

(d) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर 

Answer: B

शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी), जोधपुर द्वारा पिछले कई वर्षो से शोध कर उन्नत किस्म के चंदन के पौधे विकसित किये गये है। ये चंदन के पौधे उच्च गुणवत्ता वाले है।

Q6. राज्य के किस वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है?

(a) कानाराम मूंडियार

(b) जितेंद्र सिंह शेखावत

(c) विजय भंडारी

(d) गोपाल कृष्ण व्यास

Answer: C

  • विजय भंडारी का जन्म 14 जून 1931 को मेवाड़ के कपासन में हुआ था। उन्होंने पत्रिका के प्रारंभ से ही सम्पादकीय विभाग में संवाददाता के रूप में अपना पत्रकार जीवन शुरू किया था।
  • उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘भूलूं कैसे‘ में अपने जीवन का पूरा वृतांत लिखा है।

Q7. दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग स्पर्धा में उदयपुर की कृष्णा कंवर ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) कांस्य पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) रजत पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!