6 January 2024 Rajasthan Current Affairs Hindi
6 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 जनवरी 2024
Q1. पालासनी, जोधपुर स्थित संत चिड़ियानाथ जी की चर्चित पीठ किस संप्रदाय से संबंधित है?
(a) दादू संप्रदाय
(b) नाथ संप्रदाय
(c) रामसनेही संप्रदाय
(d) बिश्नोई संप्रदाय
Answer: B
☛ केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पवित्र स्थल सिद्ध श्री चिड़ियानाथ जी के आश्रम पालासनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
Q2. देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर कहां बना है?
(a) ब्यावर
(b) अजमेर
(c) केकड़ी
(d) अनूपगढ़
Answer: C
- देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सिंगावल (केकड़ी) में बनाया गया है।
- इसमें फ्रेशर ट्रेनिंग, लाइसेंस को रिन्युअल, जो लाइसेंस निरस्त किए उनका पुन: नवीनीकरण, कुशल चालक, विदेशों में ड्राइविंग करने जाने के इच्छुक चालक तथा टैंकर चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Q3. मालदीव में आयोजित युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में किसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के NCC समूह का प्रतिनिधित्व किया है?
(a) राज बंसल
(b) नूर शेखावत
(c) किशोर सिंह
(d) राधिका गगड़
Answer: D
- नूर शेखावत राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर जिनका जन आधारकार्ड बना है।
Q4. भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा एक जिला एक उत्पाद पहल के अंतर्गत राजस्थान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) कांस्य पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
- नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में तीन जनवरी को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा “आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- इस आयोजन के तहत ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पुरस्कार वितरण हुआ।
Q5. जल : विज्ञान, संस्कृति एवं समाज विषय पर 11-12 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) राजकीय मारवाड़ महाविद्यालय, पाली
(b) राजकीय मंगलाना महाविद्यालय, नागौर
(c) राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर
(d) राजकीय कन्या महाविद्यालय, टोंक
Answer: C
☛ राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के बी. आई. आर.सी द्वारा बेस्ट प्रेक्टिस श्रृंखला के तहत नवाचार के रूप में जल : विज्ञान, संस्कृति एवं समाज विषय पर 11-12 जनवरी को दो दिवसयी राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
Q6. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा गौ-सेवा केंद्र हिंगोनिया और राज्य सरकार के साथ किस पौधे के लिए विशेष अनुबंध किया गया है?
(a) साइसर एरीटिनम
(b) स्पाइनलेस केक्टस
(c) लेन्स कुलीनेरिस
(d) सोलेनम ट्यूब्रोसम
Answer: B
- अनुबंध के अनुसार संस्था को गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया की कुल 45 हैक्टेयर भूमि पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जलग्रहण योजना के अन्तर्गत स्पाइनलेस केक्टस के प्लांटेशन लगाने है।
- स्पाइनलेस केक्टस एक मल्टीपर्पस पौधा है। स्पाइनलेस केक्टस को लगाने से बंजर भूमि की उत्पादकता बढ़ जाती है और भूमि हरी भरी हो जाती है।
Q7. अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 18 जनवरी, 2024 को कौन-सा उर्स लगेगा?
(a) 810वां
(b) 813वां
(c) 811वां
(d) 812वां
Answer: D
☛ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती 1192 ई. के पूर्व भारत में आए थे और बाद में इन्होने भारत में ही सूफी मत में चिश्ती सम्प्रदाय की शुरुआत की।