WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2023

28 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

28 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 दिसंबर 2023

Q1. राज्य अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा बीकानेर में कितने मेगावॉट का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा?

(a) 1740 MW

(b) 2450 MW

(c) 2150 MW

(d) 2538 MW

Answer: B

  • राज्य अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा बीकानेर में 2450 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा । इससे सालाना करीब 416 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन हो सकेगा।
  • अक्षय ऊर्जा निगम की स्थापना 9 अगस्त, 2002 को की गई।

Q2. राज्य में ई वेस्ट से निजात पाने के लिए किस संस्था द्वारा 16 ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग व डिसमेंटलिंग इकाइयां स्थापित की जाएगी?

(a) RIICO

(b) RUDA

(c) RAJSICO

(d) REDA

Answer: A

Q3. हैदराबाद में आयोजित 10वीं अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) कुलदीप सिंह परिहार

(b) सुनील कुमार सोलंकी

(c) मनोहर सिंह सांखला

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q4. क्रिकेटर कपिल देव व मदन लाल द्वारा ‘इंडिया बेस्ट होम्योपैथिक इनफ्लुएंसर अवार्ड 2023’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. राजेश व्यास

(b) डॉ. दिलीप कटारिया

(c) डॉ. रावत चौधरी

(d) डॉ. मधुकर गुप्ता

Answer: C

Q5. 9 व 10 दिसंबर 2023 को ‘जयगढ़ फेस्टिवल’ का आयोजन कहां हुआ?

(a) जयपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) अजमेर

(d) झालावाड़

Answer: A

  • पर्यटन स्थल के रूप में प्रतिष्ठित जयगढ़ फोर्ट के 40 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए जयगढ़ फोर्ट में पहली बार द जयगढ़ फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
  • जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संरक्षित जयगढ़ किले का उद्घाटन 1983 में लेटरल ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह ने किया था।

Q6. राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर किसके द्वारा स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है?

(a) दिया कुमारी

(b) कालीचरण सराफ

(c) प्रेमचंद बैरवा

(d) भजन लाल शर्मा

Answer: D

  • सुशासन दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने अजयराजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत की।
  • पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भारत में प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है।

Q7. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु किस जिला अस्पताल को पहला स्थान मिला है? 

(a) मथुरा दास माथुर अस्पताल, जोधपुर

(b) नाथद्वारा जिला अस्पताल, राजसमंद

(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(d) किशनगढ़ जिला अस्पताल, अजमेर

Answer: B

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

  • शुरुआत- 31 जुलाई, 2016
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!