WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 27 दिसंबर 2023

27 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 27 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

27 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 दिसंबर 2023

Q1. किस जिले के नाल व सालासर क्षेत्र में 25 मिलियन हैवी क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?

(a) सांचौर

(b) अनूपगढ़

(c) बीकानेर

(d) जैसलमेर

Answer: C

  • राजस्थान में तेल-गैस के नए भंडार बीकानेर जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर नाल बड़ी और गांव सालासर के पास व्हाइट क्ले की पट्टी के नीचे मिले हैं। यहां पर 25 मिलियन हैवी क्रूड ऑयल होने का अनुमान है।
  • केंद्र सरकार ने ड्रिलिंग कर तेल और गैस की गुणवत्ता, भूगर्भ में भंडार और नमूने लेने के लिए ओएनजीसी को 60 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट सौंपा है।

Q2. बंशीपुर पहाड़पुर के लाल संगमरमर पत्थरों से भगवान आदिनाथ का भव्य मंदिर कहां बन रहा है?

(a) भीलवाड़ा

(b) किशनगढ़

(c) शाहपुरा

(d) जालौर

Answer: B

भगवान आदिनाथ का भव्य मंदिर दक्षिण शैली पर आधारित है।

राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल और सफेद पत्थर दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

NOTE: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भी बंशीपुर पहाड़पुर के लाल संगमरमर पत्थरों इस्तेमाल किया गया है।

Q3. अयोध्या के राम मंदिर के लिए किस शिल्पकार ने स्वर्ण चरण पादुकाओ का निर्माण किया है?

(a) नरेश कुमावत

(b) पवन व्यास

(c) देवेंद्र आर्य

(d) इकबाल सक्का

Answer: D

  • इकबाल सक्का ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में स्थापित की जाने वाली रामलला की प्रतिमा के लिए खास तरह की चरण पादुकाएं बनाई हैं।
  • उदयपुर के शिल्पकार इकबाल सक्का ने अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए भी सोने की ईंट, वजू के लिए जग और कुरान शरीफ तैयार की है।

Q4. राज्य में नीमच माता रोप-वे किस जिले में तैयार किया गया है?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) अजमेर

Answer: A

  • प्रस्तावित रोप-वे देवाली छोर पर फतहसागर किनारे नीमच माता मंदिर पहाड़ी की तलहटी से मंदिर तक बनेगा। इसकी लंबाई 400 मीटर होगी।
  • नीमच माता रोप-वे उदयपुर का दूसरा रोप-वे होगा, इससे पहले मंशापूर्ण करणीमाता रोप-वे 2008 में बनाया गया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान में रोप-वे

Q5. राज्य में संचालित चिरंजीवी योजना और RGHS योजना को किस में मर्ज किया गया है?

(a) आयुष्मान महात्मा गांधी योजना

(b) राजस्थान स्टेट योजना

(c) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHAA)

(d) निरोगी जीवन बीमा योजना

Answer: C

  • राज्य में सरकार की ओर से आम नागरिकों के लिए संचालित चिरंजीवी योजना और सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों, पेंशनरों और मंत्री-विधायकों के लिए आरजीएचएस योजना को अब राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (आरएसएचएए) में मर्ज किया गया है।
  • आरजीएचएस के तहत एजेंसी को बदला गया है। योजना का संचालन तो पहले की ही तरह अभी चलेगा। उसमें किसी तरह का बदला नहीं है।

Q6. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 कब आयोजित किया जाएगा?

(a) 4 फरवरी से 24 फरवरी, 2024

(b) 24 जनवरी से 4 फरवरी, 2024

(c) 15 जनवरी से 25 जनवरी, 2024

(d) 8 जनवरी से 15 जनवरी, 2024

Answer: B

  • पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 का आयोजन 24 जनवरी से 4 फरवरी तक किया जाएगा।
  • यह 34वां संस्करण है।

Q7. राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) प्रथम

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) पांचवा

Answer: A

  • राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • यह पुरस्कार नई दिल्ली स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर दिया गया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!