WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023

12 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

12 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (12 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 दिसंबर 2023

Q1. राजस्थान की किस फिल्म को अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. में आयोजित साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म अवार्ड मिला है?

(a) नानेरा

(b) शुद्धि

(c) द लॉस्ट मील

(d) बेटी हुयी परई रे

Answer: C

ये भी पढ़ें:राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ दिसंबर 2023

Q2. डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी) फाउंडेशन ने राजस्थान के गांवो में हेल्थ टेस्ट करवाने के लिए किसके साथ MoU किया है?

(a) यूनेस्को

(b) अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन

(c) Who

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

  • इस परियोजना में भारत के करीब 75 गांवों में फ्री स्क्रीनिंग की शुरूआत की गई है। डा. जयवीर सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान में कुल 15 गांवों में प्रिवेंटिव हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है।
  • डोरी विश्व भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी डॉक्टर्स का समूह है जिसका मुख्या उद्देश्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं व मेडिकल एजुकेशन में सुधार लाना है।

Q3. आर्मेनिया में आयोजित जूनियर महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चूरू की निशा गुलेरिया ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

आर्मेनिया में 24 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चली जूनियर महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बघेला गांव (चूरू) की निशा गुलेरिया ने 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। निशा ने फाइनल में तजाकिस्तान की ए फेरिनोज को 5-0 से हराया।

Q4. हाल ही में जारी प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट में राजस्थान देश में किस स्थान पर है?

(a) 16वें

(b) 13वें

(c) 9वें

(d) 14वें

Answer: D

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट में 20 राज्यों में राजस्थान 14वें स्थान पर है। पीएम आवास योजना की हाउस फॉर ऑल स्कीम के तहत देश में शहरी लोगों के 78.27 लाख आवास बनाकर सुपुर्द किए गए, लेकिन 5 साल में राजस्थान में सिर्फ 1.75 लाख आवास ही सुपुर्द किए गए।
  • यह कुल आवासों का मात्र 2.23 प्रतिशत ही है।

Q5. सूरत में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में राजस्थान में कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 35

(b) 61

(c) 50

(d) 45

Answer: B

Q6. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में राज्य में बलात्कार के मामलों में कौन-सा जिला पहले स्थान पर है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) अजमेर

Answer: C

  • 2022 में बलात्कार के देश भर में दर्ज 29900 केस में राजस्थान में सबसे ज्यादा 5399 और दूसरे नंबर पर यूपी में 3690 केस दर्ज हुए।

Q7. 5 से 8 दिसंबर 2023 तक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल का आयोजन किस थीम के साथ किया गया है?

(a) एजुकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स

(b) बचत, राहत एवं बढ़त

(c) एजुकेशन एंड करिकुलम

(d) बढ़ता राजस्थान उभरता राजस्थान

Answer: A

  •  5 से 8 दिसंबर तक सिटी पैलेस जयपुर में वार्षिक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल (जेएचएफ) का आयोजन ‘एजुकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स’ थीम के साथ किया गया।
  • जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल 2022 की थीम- ‘फड़ से पढ़

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!