WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 नवंबर 2023

28 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

28 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi

28 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 नवंबर 2023

Q1. निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 का अंतिम मतदान कितना प्रतिशत जारी किया है?

(a) 70.75 प्रतिशत

(b) 73.82 प्रतिशत

(c) 75.45 प्रतिशत

(d) 60.45 प्रतिशत

Answer: C

  • राजस्थान में कुल मतदान 75.45 प्रतिशत हुआ। पुरुष (74.53%), महिला (74.72%)
  • 2018 के सापेक्ष वृद्धि- 0.73%
  • सर्वाधिक मतदान कुशलगढ़ विधानसभा में 88.13% हुआ है
  • न्यूनतम मतदान आहोर विधानसभा क्षेत्र में 61.24% हुआ

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023

Q2. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिना पर्यावरण मंजूरी लिए किस बांध पर 20 साल तक बजरी खनन पर रोक लगा दी है?

(a) जवाई बांध

(b) बीसलपुर बांध

(c) मेजा बांध

(d) राणा प्रताप सागर बांध

Answer: B

  • बीसलपुर राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है।
  • बीसलपुर बांध कंक्रीट से निर्मित बांध है।
  • राजस्थान में बनास बहाव क्षेत्र से बजरी का उत्पादन सर्वाधिक किया जाता है।
  • राणा प्रताप सागर बांध जल भराव की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।

Q3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग द्वारा सबसे छोटा पोलिंग बूथ किस जिले में बनाया गया है?

(a) कोटा 

(b) पाली

(c) जैसलमेर

(d) बाड़मेर

Answer: D

  • राजस्थान में सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ- शेरगांव आबू रोड, सिरोही
  • सबसे छोटा बोलिंग बूथ पार, बाड़मेर। यहां पर 35 मतदाता है, जिसमें 18 पुरुष और 17 महिला है।

Q4. रेडियो के इतिहास में वोटिंग के सबसे बड़े सेलिब्रेशन में किस एफएम रेडियो चैनल द्वारा वोटथॉन का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया है?

(a) FM 94.3

(b) FM 101.10

(c) FM 92.7

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

  • राज्य के 6 शहरों में 15 RJ के साथ कुल 327 घंटे नॉन स्टॉप लाइव रेडियो मैरथॉन-रेडियो के इतिहास में 94.3 माय एफएम वोटथॉन ने एक इतिहास बनाते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

Q5. हाल ही में पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज का निधन हुआ है, यह किस पंथ से संबंधित थे?

(a) शैव पंथ

(b) जसनाथी पंथ

(c) दादू पंथ

(d) रामस्नेही संप्रदाय

Answer: C

  • दादू संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ नरैना के पीठाधीश्वर संत गोपालदास महाराज का निधन हो गया है। वह दादू पंथ मुख्य पीठ नरैना के 20वें दादू पीठाधीश्वर थे।

Q6. 19वीं मास्टर्स नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?

(a) रवि ओझा

(b) राजेश शुक्ला

(c) रजत चौहान

(d) सुंदर सिंह गुर्जर

Answer: B

  • 19वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी चैंपियनशिप में राजस्थान विश्वविद्यालय के स्वीमिंग कोच राजेश शुक्ला ने कांस्य पदक जीता है। राजेश शुक्ला ने 55 से 59 आयुवर्ग में हिस्सा लिया था।
  • मंगलुरु के येम्मेकेरे अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!