WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

31 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2023

31 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

31 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

31 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (31 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 अक्टूबर 2023

Q1. हांगझाऊ चीन में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में किस खिलाड़ी ने रोविंग पीआर मिक्सड डबल स्कल्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है?

(a) निमिषा सुरेश

(b) वृति जैन

(c) अनिता चौधरी

(d) कृष्णा नागर

Answer: C

हांगझाऊ चीन में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में झुंझुनूं जिले के निवाई गांव की अनिता चौधरी ने रोविंग पीआर मिक्सड डबल स्कल्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।

  • चीन के हांगझोउ में 23 से 28 अक्टूबर तक एशियन पैरा गेम्स आयोजित हुए।
  • अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

Q2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा राज एपिकॉन व पहले सेंट्रल जोन एपिकॉन का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

(a) कोटा

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: A

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा कोटा में दो दिवसीय राज एपिकॉन व पहले सेंट्रल जोन एपिकॉन का शुभारंभ किया गया।

Q3. हाल ही में किसे पत्रकारिता के प्रतिष्ठित लाडली मीडिया अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?

(a) अरुण कुमार

(b) कानाराम मुंडियार

(c) प्रभारी सिकंदर पारीक

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q4. विश्व के सबसे बड़े साइंस व रिसर्च के प्लेटफॉर्म नेचर इंडेक्स द्वारा जारी वैश्विक संस्थानों की रेंकिंग में राज्य का कौन-सा शिक्षण संस्थान 31वें स्थान पर रहा है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: B

Q5. 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान बास्केटबॉल टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) कांस्य पदक

(c) रजत पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q6. गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अदिति

(b) पंकज गहलोत

(c) नितेक जांगिड़

(d) सुनील जाखड़

Answer: D

Q7. प्रसिद्ध ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की किन संयुक्त मुख्य प्रशासिका का हाल ही में निधन हो गया है?

(a) किरण कुमारी

(b) डॉ. निर्मला दीदी

(c) कुमार प्रेमलता

(d) दादी रत्न मोहनी

Answer: B

  • ब्रह्माकुमारी संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका डॉ. निर्मला दीदी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!