28 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
28 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 अक्टूबर 2023
Q1. नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन एयर वेपन-2023 में उदयपुर की आत्मिका गुप्ता ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) उपयुक्त मे से कोई नही
Answer: A
नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन एयर वेपन-2023 में उदयपुर की आत्मिका गुप्ता ने 10m air rifle में स्वर्ण पदक जीता है।
उदयपुर की खिलाड़ी
- भक्ति शर्मा- तैराकी
- गौरवी सिंघवी -तैराकी
- झरना कुमावत- तैराकी
- युग चेलानी- तैराकी
Q2. चीन के हांगझाऊ में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स में राजस्थान की निमिषा सुरेश ने किस खेल में गोल्ड मेडल हासिल किया है?
(a) टेनिस
(b) कुश्ती
(c) लॉन्ग जंप
(d) बैडमिंटन
Answer: C
- चीन के हांगझाऊ में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स में महिलाओं की टी47 लंबी कूद प्रतियोगिता में राजस्थान की निमिषा सुरेश ने गोल्ड मेडल जीता है।
- निमिषा सुरेश चक्कंगुलपराम्बिल ने इस इवेंट में 5.15 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Q3. विधानसभा चुनावों को देखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु पंजाब व राजस्थान पुलिस की संयुक्त बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
(a) नई दिल्ली
(b) अबोहर, पंजाब
(c) बीकानेर, राजस्थान
(d) अमृतसर, पंजाब
Answer: B
Q4. हाल ही में ‘माटी के लाल बाबोसा भैरोंसिंह शेखावत’ पुस्तक का विमोचन किया गया है, यह किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) देवीलाल महिया
(b) डॉ. फतेह सिंह भाटी
(c) आईदान सिंह भाटी
(d) जितेन्द्र सिंह शेखावत
Answer: D
भैरोंसिंह शेखावत के 100वें जन्मदिन पर मनीष मीडिया की ओर से प्रकाशित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत की ‘माटी के लाल (बाबोसा) भैरों सिंह शेखावत’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
भैरोंसिंह शेखावत (बाबोसा)
- 3 बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे।
- राजस्थान के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री
- वर्ष 2002 में भैरों सिंह शेखावत सुशील कुमार शिंदे को हराकर देश के उपराष्ट्रपति चुने गए।
Q5. फोर्टिफाइड चावल तैयार करने हेतु हाड़ौती का पहला प्लांट राजस्थान में कहाँ लगाया जाएगा?
(a) बूंदी
(b) झालावाड़
(c) कोटा
(d) बाराँ
Answer: A
- फोर्टिफाइड चावल तैयार करने हेतु हाड़ौती का पहला प्लांट राजस्थान के बूंदी जिले में लगाया जाएगा। फोर्टिफाइड चावल पोषक एवं स्वास्थ्यवर्धक है।
- यह आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से युक्त होता है। इसमें मौजूद आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्व बड़ो एवं बच्चों में खून की कमी नहीं होने देता है।
- फोर्टिफाइड फूड से कुपोषण और एनीमिया जैसी दिक्कतों से राहत पाई जा सकती है।
Q6. हाल ही में ‘ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Answer: C
Q7. हाल ही में सरिस्का टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किए बाघ-बाघिनों को किन नामों से जाना जाएगा?
(a) नर एसटी-2303
(b) मादा 2301 व एसटी-2302
(c) नर एसटी-2304 व 2305
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023