WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 8 अक्टूबर 2023

8 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 8 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

8 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

8 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (8 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 अक्टूबर 2023

Q1. राज्य की किस शख्सियत को अणुव्रत पुरस्कार-2023 से मुम्बई में सम्मानित किया जाएगा?

(a) चेतन स्वामी

(b) रति सक्सेना

(c) इकराम राजस्थानी

(d) रजा मोहम्मद खान

Answer: C

☛ पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी को अणुव्रत पुरस्कार-2023 से मुम्बई में सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. राज्य सरकार द्वारा नवगठित ‘राज्य कृषक ऋण राहत आयोग’ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) वीनू गुप्ता

(b) प्रकाशचंद गुप्ता

(c) रघुवीर प्रसाद

(d) अल्पना कटेजा

Answer: B

☛ राज्य सरकार द्वारा नवगठित ‘राज्य कृषक ऋण राहत आयोग’ का अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधिपति प्रकाशचंद गुप्ता को बनाया गया है। राज्य सरकार ने 2 अगस्त को विधानसभा में में ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक-2023’ पारित किया था।

Q3. राज्य सरकार ने कर राजस्व खुफिया और आर्थिक निदेशालय का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है?

(a) आनंद स्वरूप

(b) बाबूलाल छंगाणी

(c) अल्पना कटेजा

(d) हरिकुमार गोदारा

Answer: A

Q4. राज सिलिकोसिस पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कौन-सा ऐप विकसित किया गया है?

(a) संदेश ऐप

(b) PCTS ऐप

(c) मुखबिर ऐप

(d) चेस्ट x-ray ऐप

Answer: D

☛ राज सिलिकोसिस पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चेस्ट x-ray ऐप विकसित किया गया है। यह ऐप चेस्ट x-ray को deep learning के आधार पर तय किए गए मानकों पर जांच करता है इससे फील्ड मे कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट को चेस्ट x-ray के माध्यम से सिलिकोसिस पीड़ित को पहचानने मे सहायता मिलेगी तथा यह मानवीय त्रुटियों को कम करने मे सहायक होगा

Q5. हाल ही में मुख्यमंत्री ने संविदा पर कितने वर्षों तक नौकरी करने वालो को नियमित करने हेतु मंजूरी प्रदान की है?

(a) 1वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 2 वर्ष

(d) 5 वर्ष

Answer: B

☛ राज्य सरकार की किसी भी योजना या प्रोजेक्ट में 3 साल तक संविदा पर काम करने वाले नियमित नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

Q. पक्षियों का स्वर्ग किस राष्ट्रीय उद्यान को कहा जाता है?

☛ केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर में स्थित है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!