17 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जिलों में नवीन बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य सरकार प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अहम निर्णय ले रही है।
- मुख्यमंत्री श्री गहलोत की स्वीकृति से बूंदी के रायथल, करौली के गुरदह तथा कोटा के लुहावद में बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, न्यायालय परिसर, टोंक में स्थापित होगी पुलिस चौकी
राजस्थान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने न्यायालय परिसर, टोंक में पुलिस चौकी स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्तागण एवं पक्षकारों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी एवं न्यायालय परिसर, टोंक में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी।