WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 15 सितम्बर 2023

15 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 15 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

15 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (15 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 सितम्बर 2023

Q1. फसलों की बीमारियों से बचाने व अधिक पैदावार वाली फसलों हेतु कौन-सा कृषि विश्वविद्यालय भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर शोध कर रहा है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B  

जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय भाभा आणविक अनुसंधान संस्थान (बार्क) मुम्बई के साथ मिलकर रेडिएशन टेक्नोलॉजी से जीरा व ईसबगोल की नई किस्में विकसित करने पर शोध कर रहा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में जोधपुर के कितने वैज्ञानिकों ने स्थान प्राप्त किया है?

(a) 2

(b) 5

(c) 7

(d) 9

Answer: C

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में जोधपुर के सात वैज्ञानिकों ने स्थान बनाया है। इसमें केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के तीन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के तीन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के एक वैज्ञानिक शामिल है।

Q3. 30 अगस्त से 14 सितम्बर, 2023 तक किस जिले में श्री वीर तेजाजी पशु मेला आयोजित किया जा रहा है?

(a) पाली

(b) बीकानेर

(c) बाड़मेर

(d) डीडवाना-कुचामन

Answer: D

देश के बड़े पशु मेलों में से एक श्री वीर तेजाजी पशु मेला 30 अगस्त से शुरू होगा। परबतसर में हर साल भरने वाला यह पशु मेला सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। मेले में प्रसिद्ध नागौरी नस्ल के बैल, मारवाड़ी ऊंट, घोड़ों के साथ-साथ भेड़-बकरी भी बड़ी संख्या में खरीद-बिक्री के लिए आती हैं

Q4. हाल ही में राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किस विख्यात जीव वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् का निधन हो गया है?

(a) आलोक राज

(b) डॉ. सुरेन्द्रमल मोहनोत

(c) प्रो. राम हर्ष सिंह

(d) महिपाल सिंह

Answer: B

Q5. राज्य के किस युवा आर्टिस्ट ने नई दिल्ली G-20 समिट में शामिल होकर आकोला की प्रसिद्ध रंगाई-छपाई का प्रदर्शन किया है?

(a) योगेश छिपा

(b) मोहित जांगिड़

(c) जगदीश दान

(d) इंदर सिंह कुदरत

Answer: A

दिल्ली में आयोजित G-20 समिट में चित्तौड़गढ़ के युवा आर्टिस्ट योगेश छिपा ने आकोला की प्रसिद्ध रंगाई-छपाई का प्रदर्शन किया है। योगेश छिपा ने उदयपुर, जयपुर और G-20 कनेक्टिंग-2022, MLSU में आयोजित G20-2022 प्रोग्राम में भी लाइव डेमो दिखाया था।

योगेश छिपा जयपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन से मास्टर कर चुके है। 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!