14 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (14 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 सितम्बर 2023
Q1. 1442 करोड़ में निर्मित भारत के प्रथम हेरिटेज ‘चंबल रिवर फ्रंट’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?
(a) अशोक गहलोत
(b) शांति धारीवाल
(c) ओम बिड़ला
(d) कलराज मिश्र
Answer: B
1442 करोड़ में निर्मित भारत के प्रथम हेरिटेज ‘चंबल रिवर फ्रंट’ का लोकार्पण शांति धारीवाल द्वारा किया गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. ’ला लिस्टे पेरिस’ की ओर से राज्य की किस पेस्ट्री शेफ को ‘पेस्ट्री टैलेंट ऑफ द ईयर दिया गया है?
(a) तेजस्वी चंदेला
(b) रूमा देवी
(c) भगवती जाखड़
(d) डॉ. कृति भारती
Answer: A
जयपुर की पेस्ट्री शेफ तेजस्वी चंदेला ने ला लिस्टे, पेरिस में आयोजित 'पेस्ट्री टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड' जीता है। ला लिस्टे हजारों पब्लिकेशन, गाइडबुक्स और लाखों ऑनलाइन रिव्यूज के आधार पर रेस्टोरेंट, पेस्ट्री शॉप्स और होटलों में से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट और होटल्स का चयन करता है।
Q3. ’कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ के मंच पर पहुँचने वाली नीरू यादव राज्य के किस ग्राम पंचायत की सरपंच है?
(a) खीचन, फलोदी
(b) लांबी अहीर, झुंझुनूँ
(c) जामडोली, जयपुर
(d) सुमेरपुर, पाली
Answer: B
नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनू जिले के लांबी अहीर गांव की सरपंच हैं। उन्हें 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से भी जाना जाता है।
Q4. हाल ही में अजीत सिंह भंडारी का निधन हो गया, इनका संबंध राज्य के किस जिले से है?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जोधपुर
Answer: D
जोधपुर की सीए की खान का पहला हीरा माने जाने वाले अजीतसिंह भंडारी निधन हो गया। अजीत सिंह भंडारी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पहले बैच के गोल्ड मेडलिस्ट थे।
हर्षिता को मिला बेस्ट डेलीगेट अवॉर्ड
हाल ही दुबई में आयोजित हुई इंटरनेशनल यूथ समिट में जयपुर की हर्षिता शर्मा ने देश का प्रतिनिधित्व किया। यहां उन्हें बेस्ट डेलीगेट ऑफ समिट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यह समिट वॉयस फॉर राइट्स इंटरनेशनल, कनाडा की आरे से आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 सितम्बर 2023