2 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 सितम्बर

2 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 सितम्बर-https://myrpsc.in

2 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 सितम्बर 2023

Q1. राज्य का पहला खनन विश्वविद्यालय किस जिले में खोला जाएगा?

(a) पलाना, बीकानेर

(b) सीसवाली, बारां

(c) माउंट आबू, सिरोही

(d) जामडोली, जयपुर

Answer: B

राजस्थान का पहला खनन विश्वविद्यालय बारां जिले के सीसवाली में खोला जाएगा। इसमें करीब 200 करोड़ रुपए निवेश होंगे। यहां देशभर के विद्यार्थी खनन से जुड़ी शिक्षा का अध्ययन कर सकेंगे। पहले यह माइनिंग यूनिवर्सिटी कोटा में खुलने वाली थी।

खान और पेट्रोलियम मंत्री- प्रमोद जैन भाया

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. वर्ष 2022 2023 के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत ‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?

(a) जेबु निशा

(b) मोहम्मद यासीन

(c) इंदर सिंह कुदरत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q3. राज्य सरकार द्वारा जेम बुर्स की स्थापना हेतु 44 हजार वर्ग मीटर भूमि कहाँ आरक्षित की गई है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) अलवर

(d) जोधपुर

Answer: A

राज्य सरकार द्वारा जयपुर में जेम बुर्स की स्थापना हेतु 44 हजार वर्ग मीटर भूमि आरक्षित की गई है।

Q4. हाल ही में किस मंदिर के लिए राज्य का 5वाँ रोप-वे बनकर तैयार हो गया है?

(a) सुंधा माता, जालोर

(b) मंशापूर्ण करणीमाता, उदयपुर

(c) सावित्री माता, पुष्कर

(d) वैष्णो देवी, जयपुर

Answer: D

यह प्रदेश का 5वां और जयपुर जिले में सामोद हनुमानजी रोप-वे के बाद दूसरा रोप-वे है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में रोप-वे

Q5. सबसे बड़ा तेजाजी मंदिर राज्य के किस स्थान पर बनाया जा रहा है?

(a) कैथून, कोटा

(b) खरनाल, नागौर

(c) पाल, जोधपुर

(d) परबतसर, नागौर

Answer: B

Q6. भारतीय सेना द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने हेतु ‘एक्सरसाइज डेजर्ट स्ट्राइक’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) सम, जैसलमेर

(b) महाजन फिल्ड, बीकानेर

(c) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q7. शिक्षा विभाग द्वारा नो बैग डे पर एक साथ 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों को ‘गुड टच बैड टच’ के बारे में जागरूक किया, जिसे ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में कब शामिल किया गया है?

(a) 26 अगस्त, 2023

(b) 29 अगस्त, 2023

(c) 27 अगस्त, 2023

(d) 25 अगस्त, 2023

Answer: A

26 अगस्त, 2023 को शिक्षा विभाग ने प्रदेश की 65,122 सरकारी स्कूलों में नो बैग डे के दिन एक साथ 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में जागरूक किया था।

ये भी जरूर पढ़ें: 30 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x