WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 अगस्त 2023

30 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

30 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 अगस्त 2023

Q1. राज्य के किस विश्वविद्यालय ने मक्का की कड़ब से बायो हाइड्रोजन व मीथेन गैस बनाने की उपलब्धि हासिल की है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय, जयपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी विभाग ने डार्क फर्मेंटेशन के जरिये बायो हाइड्रोजन बनाने में सफलता हासिल की है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. राज्य के कितने स्थानों पर पेनोरमा बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 35 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 3

Answer: C

Q3. राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक संबल देने हेतु न्यूनतम मजदूरी की दरों में कितने रुपये प्रतिदिन बढ़ाने की घोषणा की गई है?

(a) 26 रुपये प्रतिदिन

(b) 31 रुपये प्रतिदिन

(c) 25 रुपये प्रतिदिन

(d) 50 रुपये प्रतिदिन

Answer: A

न्यूनतम मजदूरी की दरों में 26 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 259 रुपए के स्थान पर 285 रुपए प्रतिदिन, अर्द्धकुशल श्रमिक को 271 रुपए के स्थान पर 297 रुपए प्रतिदिन, कुशल श्रमिक को 283 रुपए के स्थान पर 309 रुपए प्रतिदिन तथा उच्च कुशल श्रमिक को 333 रुपए के स्थान पर 359 रुपए प्रतिदिन मजदूरी प्राप्त होगी। बढ़ी हुई मजदूरी की दरों को एक जनवरी, 2023 से प्रभावी किया गया है।

Q4. राज्य के किस जिले में लौह अयस्क भण्डार हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 4 ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की अनुमति मिल गई है?

(a) बाड़मेर

(b) उदयपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) करोली

Answer: D

राज्य के करौली जिले में आयरन के अकूत भंडार की पुष्टि होने के बाद केंद्र सरकार से चार ब्लॉक्स के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ऑक्शन की अनुमति मिल गई है। करौली के इन चारों ब्लॉक में गुणवत्तायुक्त आयरन के डिपॉजिट होने से देश और प्रदेश में स्टील उद्योग की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

Q5. 29 अगस्त, 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया?

(a) 77वाँ

(b) 75वाँ

(c) 70वाँ

(d) 72वाँ

Answer: B

29 अगस्त, 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट का 75वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। 29 अगस्त, 1949 को राजप्रमुख और जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह ने जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की आधारशिला रखी।

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश - ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह (41वें)

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय के गठन की अधिसूचना जारी

  • उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राजस्थान हस्तशिल्प नीति 2022 के क्रियान्वयन के लिये उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय के गठन की अधिसूचना जारी की गई है।
  • हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय का मुख्यालय जोधपुर रहेगा।
  • हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय के गठन से राज्य में विलुप्त होती परंपरागत हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करना आसान होगा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: 29 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!