WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 अगस्त 2023

21 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 अगस्त 2023

Q1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मांडना कलाकार और लोक संस्कृति कर्मी कौशल्या देवी शर्मा का निधन हो गया है, इनका संबंध राज्य के किस जिले से था?

(a) पाली

(b) भीलवाड़ा

(c) बाराँ

(d) बीकानेर

Answer: C

मांडना वेदों में वर्णित माण्डय कला का अपभ्रंश है। मूलत: राजस्थान की इस लोक संस्कृति को अन्तरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने का गौरव बारां निवासी कौशल्या देवी शर्मा को मिला। वे इस कला के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है। 

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. ‘महिला उत्थान महिला सम्मान अभियान’ की शुरुआत किस जिले में हुई है?

(a) अनूपगढ़

(b) डुंगरपुर

(c) प्रतापगढ़

(d) सलूम्बर

Answer: C

प्रतापगढ़ अरनोद में महिलाओं के हक और सम्मान के लिए महिला उत्थान, महिला सम्मान अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत बेड़मा गौतमेश्वर मंडल में हुई।

Q3. 19 अगस्त 2023 को सीतापुरा, जयपुर में ‘सखी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, इसके तहत किन योजनाओं को लांच किया गया?

(a) सखी योजना, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण)

(b) एकीकृत खेती क्लस्टर कार्यक्रम

(c) डिजिटल सखी योजना

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

सखी सम्मेलन के तहत चार योजनाएं – समर्थ सखी योजना, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण), एकीकृत खेती क्लस्टर कार्यक्रम (IFC), डिजिटल सखी योजना लॉन्च की गई।

Q4. राजस्थान का दूसरा पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय किस शहर में खोला जायेगा?

 (a) जोबनेर

 (b) बालोतरा

 (c) उदयपुर

 (d) भिवाड़ी

Answer: A

राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहाँ दो पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय होंगे। बीकानेर में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में 16 जिले होंगे, जबकि जोबनेर में स्थापित होने वाले नये विश्वविद्यालय का अधिकार क्षेत्र 17 जिलों का होगा।
भारत सरकार के नये आँकड़ों के अनुसार दूध उत्पादन में राजस्थान का पहला स्थान है।

Q5.  जुलाई 2023 तक राजस्थान में कितने वेटलैंड घोषित किए जा चुके हैं?

 (a) 12

 (b) 10

 (c) 44

 (d) 36

Answer: C

राजस्थान में अब कुल 44 वेटलैंड यानी आर्द्रभूमि हैं। जिसके अंतर्गत राज्य के बारां जिले मे सर्वाधिक 12 वेटलैंड्स होंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: 20 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!