राजस्थान के राजवंश से संबंधित प्रश्न (MCQ)

राजस्थान के राजवंश से संबंधित प्रश्न (MCQ): राजस्थान के राजवंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्न पिछले वर्षों राजस्थान की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न है इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें, ये प्रश्न आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

राजस्थान के राजवंश से संबंधित MCQ-https://myrpsc.in

राजस्थान के राजवंश Question: राजस्थान के राजवंश से संबंधित MCQ राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान के राजवंश से संबंधित MCQ

Q1. किस चौहान शासक को बीसलदेव के नाम से भी जाना जाता है?

(a) विग्रहराज IV

(b) विग्रहराज III

(c) वासुदेव

(d) वाक्पतिराज I

Answer: A

विग्रहराज चतुर्थ को बीसलदेव के नाम से भी जाना जाता है। बीसलदेव को कविबांधव भी कहा जाता है। बीसलदेव ने हरकेलि (नाटक) की रचना की, जिसमें शिव-पार्वती व कुमार कार्तिकेय का वर्णन है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न

Q2. मण्डोर – प्रतिहार वंश के किस शासक से वंशावली प्रारम्भ होती है?

(a) कंदक

(b) भोगभट्ट

(c) हरिशचन्द्र

(d) रज्जिल

Answer: D

रज्जिल मण्डोर - प्रतिहार वंश का राजा था। मंडोर को प्रतिहारों का उत्पत्ति स्थल माना जाता है। गुर्जर प्रतिहारों की 26 शाखाओं में से सबसे प्राचीन एवं महत्त्वपूर्ण शासक मण्डौर के प्रतिहार थे।

Q3. मारवाड़ की पन्नाधाय किसे कहा जाता है?

(a) लाछा धाय

(b) बाला धाय

(c) बीजल धाय

(d) गोरा धाय

Answer: D

गोरा धाय को मारवाड़ की पन्नाधाय कहा जाता है। गोरां धाय भी पन्ना धाय की तरह स्वामीभक्त थी।

Q4. 1303 ई. में गोरा और बादल किसकी सेना से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए?

(a) फतेह खान

(b) जलालुद्दीन ख़िलजी

(c) अलाउद्दीन ख़िलजी

(d) महमूद ख़िलजी

Answer: C

गोरा और बादल (चित्तौड़) मेवाड़ के महान योद्धाओं में से एक थे, जो चित्तौड़गढ़ के राजा रावल रतन सिंह के सेनापति थे। गोरा ओर बादल दोनों चाचा भतीजे थे।

Q5. मिहिर भोज के समय का वृत्तांत किसअरबी यात्री प्रस्तुत ने किया?

(a) सुलेमान

(b) ओबेदुल्लाह हुसैनी

(c) शाहआलम निरून

(d) अल मसूदी हज्जाब

Answer: A

अरब यात्री सुलेमान ने अपनी यात्रा वृत्तांत में मिहिर भोज को जुज्र यानी गुर्जरों का राजा बताया है। मिहिर भोज को प्रतिहार वंश का सबसे महान शासक माना जाता है

Q6. चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी?

(a) अजमेर

(b) दिल्ली

(c) अहिछत्रपुर

(d) रणथम्भौर

Answer: C

चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी अहिछत्रपुर थी। जिसे वर्तमान में नागौर के नाम से जानते हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न

Q7. जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहाजादा सलीम से 1585 ई. में किया?

(a) भारमल

(b) मानसिंह

(c) राजा जयसिंह

(d) भगवन्त दास

Answer: D

भगवानदास ने अपनी पुत्री मानबाई का विवाह 1585 ईस्वी में शहजादे सलीम या जहांगीर के साथ करवाया।

NOTE: भारमल ने अपनी पुत्री हरका बाई / मानमती का विवाह फरवरी 1562 ई. को सांभर में अकबर के साथ किया जो राजस्थान का प्रथम मुगल राजपूत विवाह था।

Q8. राव गांगा की मृत्यु के बाद, 5 जून 1531 ई. में मारवाड़ का शासक कौन बना?

(a) मालदेव

(b) जसवंतसिंह

(c) वीरमदेव

(d) सातलदेव

Answer: A

राव मालदेव अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 ई. को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे। इसलिए मालदेव को पितृहंता शासक भी कहते हैं। राव मालदेव का राजतिलक सोजत (पाली) में हुआ था।

Q9. जालौर के चौहान वंश की शाखा का संस्थापक कौन था?

(a) अजयराज

(b) अल्हन

(c) कीर्तिपाल

(d) चन्द्रसेन

Answer: C

कीर्तिपाल चौहान ने 1182 ई. में जालोर में सोंगरा चौहान की स्थापना की। जालोर का प्राचीन नाम जाबलीपुर तथा किले का नाम स्वर्णगिरि था।

Q10. राजस्थान के किस शासक को ‘हशमत वाला राजा’ कहा जाता है?

(a) राव रणमल

(b) राव मालदेव

(c) चन्द्रसेन

(d) राव जोधा

Answer: B

फारसी इतिहासकार फरिश्ता ने राव मालदेव को ‘हशमत वाला राजा’ कहा है। राव मालदेव को 52 युद्धों का नायक तथा 58 परगनों के रूप में प्रतिष्ठित माना गया।

Leave a Comment