WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 अगस्त 2023

20 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 अगस्त 2023

Q1. हाल ही में राज्य के किस विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक शोध पीठ स्थापित की गई है?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर में अल्पसंख्यक शोध पीठ स्थापित की गई है। प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शैक्षिक एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. हाल ही में किसे पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2023-24 का ‘बेदिल बीकानेरी पुरस्कार’ दिया गया है?

(a) चाँद मोहम्मद

(b) शीन काफ़ निजाम

(c) राजीव गौड़

(d) डॉ खानु खान बुधवाली

Answer: C

राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार और मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2023-24 का ‘बेदिल बीकानेरी पुरस्कार’ दिया गया है।

Q3. वर्ष 2023-24 के लिए ‘राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार’ के बारे में सत्य कथन हैं-

(a) प्रथम पुरस्कार नागोर की बसंती देवी को दरी निर्माण के लिए 21 हजार रुपये दिया गया।

(b) द्वितीय पुरस्कार कोटा की शबनम को कोड़ा डोरिया साड़ी के लिए 11 हजार रुपये दिया गया।

(c) तृतीय पुरस्कार जैसलमेर के प्रेमचंद को उन्नी पट्ट के लिए 7100 रुपये दिया गया।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q4. 20 से 23 अगस्त, 2023 तक 9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का भारत क्षेत्र सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) पाली

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: A

Q5. 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्य के किस जवान को ‘मरणोपरांत शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया गया है?

(a) मेजर दलपतसिंह

(b) मेजर मुस्तफा बोहरा

(c) मेजर शैतान सिंह

(d) मेजर आलोक राज

Answer: B

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मेजर मुस्तफा बोहरा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा जाएगा। मेजर मुस्तफा उदयपुर के रहने वाले हैं।
मेजर जनरल आलोक राज: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष

Q6. हाल ही में किस संस्थान द्वारा कृषक महिलाओं की आय दुगुनी करने हेतु केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाजरे से खाखरा बनाया गया है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) आफरी, जोधपुर

(c) IIT, जोधपुर

(d) केन्द्रीय शुष्क बागवानी, बीकानेर

Answer: A

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर द्वारा कृषक महिलाओं की आय दुगुनी करने हेतु केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाजरे से खाखरा बनाया गया है। जो सात अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध है।

ये भी जरूर पढ़ें: 19 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!