WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 अगस्त 2023

17 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

17 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

17 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जाँच के लिए कहाँ साइबर अपराध जाँच केंद्र की स्थापना की जाएगी?

(a) जोधपुर

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जाँच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में साइबर अपराध जाँच केंद्र की स्थापना की जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किस जिले में बायोलॉजिकल पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है?

(a) अजमेर

(b) बीकानेर

(c) जयपुर

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

Q3. 15 अगस्त, 2023 को संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों के वाचन का विश्व रिकॉर्ड किस राज्य द्वारा बनाया गया है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) नई दिल्ली

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: A

इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के इंडिया एडिशन की ओर से राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

Q4. राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ का शुभारंभ कब किया गया?

(a) 26 जुलाई, 2023

(b) 15 अगस्त, 2023

(c) 30 जुलाई, 2023

(d) 14 अगस्त, 2023

Answer: B

15 अगस्त, 2023 को राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ का शुभारंभ जयपुर स्थित बिड़ला सभागार से किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: 15 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन-2030’ के तहत प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कितने गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 1.5 गुना

(b) 2 गुना

(c) 3 गुना

(d) 2.5 गुना

Answer: D

वर्ष 2018-19 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था करीब 9 लाख 11 हजार करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 14.14 लाख करोड़ रुपए के करीब है। इसे वर्ष 2030 तक करीब ढाई गुना बढ़ाकर 35.71 लाख करोड़ रुपए ले जाने का लक्ष्य है।

Q6. गुड सेमेरिंटस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार ने 5000 रुपये से बढ़ाकर कितनी राशि कर दी है?

(a) 7 हजार रुपये

(b) 9 हजार रुपये

(c) 10 हजार रुपये

(d) 15 हजार रुपये

Answer: C

Q7. हत्या के मामलों में उत्कृष्ट अनुसंधान करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किस पुलिस अधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?

(a) उमेश मिश्रा

(b) अमित सिहाग

(c) गौरव यादव

(d) विकल्प (b) व (c)

Answer: D

हत्या के मामलों में उत्कृष्ठ अनुसंधान करने पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आइपीएस अधिकारी व पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव और पुलिस निरीक्षक अमित सिंह सिहाग को केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!