WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 अगस्त 2023

4 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

4 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 370 के तहत राज्य का नवीनतम 11वां नगर निगम किसे बनाया गया है?

(a) जोधपुर नगर निगम

(b) अलवर नगर निगम

(c) पाली नगर निगम

(d) पुष्कर नगर निगम

Answer: B

राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 370 के तहत राज्य का नवीनतम 11वां नगर निगम अलवर को बनाया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में नगर निगमों की सूची

Q2. राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है?

(a) कोटा

(b) अलवर

(c) राजसमंद

(d) बीकानेर

Answer: C

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। जिसके निर्माण के लिए 38.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। महाविद्यालय तथा चिकित्सालय के संचालन के लिए 125 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ‘सिविल- 20 शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) कोटा

(b) अलवर

(c) भीलवाड़ा

(d) जयपुर

Answer: D

जयपुर C20 शिखर सम्मेलन का मुख्य आकर्षण C20 पॉलिसी पैक और C20 कम्युनिकेशन जारी करना है। G20 (20 का समूह) एक मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम करता है। 
C-20 दुनिया भर के नागरिक समाज संगठनों (CSO) को G20 में विश्व नेताओं के सामने लोगों की आकांक्षाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Q4. जयपुर में नाहरगढ़ लॉयन सफारी के बाद राज्य की दूसरी लॉयन सफारी की मंजूरी सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने किस जिले को दी है?

(a) उदयपुर

(b) अलवर

(c) सवाई माधोपुर

(d) जयपुर

Answer: A

वन विभाग को सेंट्रल जू ऑथोरिटी (सीजेडए) से लॉयन सफारी की सशर्त मंजूरी मिल गई है। जयपुर के बाद प्रदेश की यह दूसरी लॉयन सफारी होगी। इसके लिए 1 करोड़ 85 लाख का बजट मंजूर हुआ है। बायो पार्क के पास सज्जनगढ़ सेंचुरी से सटी वन विभाग की 25 हेक्टेयर जमीन पर इसका निर्माण करवाया जाएगा।

NOTE: वर्तमान में उदयपुर में दो सफारी है। इसमें एक तो राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ सेंचुरी और दूसरी जयसमंद सेंचुरी।

ये भी जरूर पढ़ें: 3 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. हाल ही में राजस्थान के किस उत्पाद को भौगोलिक संकेतक (Gi Teg) दिया गया है?

(a) उदयपुर कोफ्तगारी मेटल क्राफ्ट

(b) बीकानेर की कशीदाकारी शिल्प और उस्ता कला शिल्प

(c) जोधपुर बंधेज शिल्प

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q6. हाल ही में ‘संविधान को पढ़ो और जियो’अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?

(a) ममता भूपेश

(b) कलराज मिश्र

(c) अशोक गहलोत

(d) डॉ. बी. डी. कल्ला

Answer: B

  • 2 अगस्त, 2023 को संस्कृति युवा संस्था की ओर से शुरू किए गए अभियान ‘संविधान को पढ़ो और जिओ‘ की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने की। भारतीय संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का अधिकाधिक प्रसार करने के लिए ‘संविधान को पढ़ो और जिओ’ अभियान शुरू किया गया।

Q7. हाल ही में राजस्थान विधानसभा में निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक पारित हुआ है?

(a) राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक-2023

(b) महात्मा गाँधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक-2023

(c) राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक-2023

(d) नाथद्वारा मंदिर (संशोधन) विधेयक-2023

(e) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!