29 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जुलाई 2023

29 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

29 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में गठित ‘राजस्थान राज्य स्थापत्य कला बोर्ड’ में कुल कितने सदस्य होंगे?

(a) 7

(b) 3

(c) 5

(d) 9

Answer: C

राजस्थान सरकार ने कुमावत जाति वर्ग की समस्याओं के समाधान तथा परम्परागत स्थापत्य कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में राज्य स्थापत्य कला बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है । बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा तीन अन्य गैर सरकारी सदस्य होंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ June 2023 PDF Download

Q2. 1200 करोड़ की लागत से दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट कहाँ तैयार हुआ है?

(a) कोटा

(b) पाली

(c) जयपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: A

कोटा में बना यह हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट 1200 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है, जो कि चंबल नदी के दोनों किनारों पर बेहद खूबसूरत तरीके से 6 किमी. तक बनाया गया है। चंबल रिवर फ्रंट भारत में विकसित पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट है। रिवर फ्रंट में योग की मुद्रा में एक इनविजिबल स्ट्रक्चर है।

Q3. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के किस एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर ‘नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड’ मिला है?

(a) विद्यार्थी दर्पण ऐप

(b) GGAY ऐप

(c) बुक माय चौपाटी मोबाइल एप

(d) प्रसव वॉच

Answer: D

नई दिल्ली स्थित स्थानीय होटल में आयोजित 'नेशनल हेल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव'में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की 'प्रसव वॉच'एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिये 'नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड'से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

Q4. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किस कार्यक्रम के तहत राज्य में स्थानीय एवं देशज पौधे लगाए जाएँगे?

(a) एक पेड़ एक जिंदगी

(b) पर्यावरण जीवन शैली

(c) मेरी माटी, मेरा देश

(d) मेरा विद्यालय मेरा अभिमान

Answer: C

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, वन विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं व नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा जिला में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के तहत जिला की प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 पौधे लगाए जाएंगे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाएगा। 

Q5. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना -2023 के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन हेतु देवस्थान विभाग ने निम्न में से किसके साथ MoU किया है?

(a) IRCTC

(b) Spice jet

(c) Air India

(d) Air Asia India

Answer: A

राजस्थान के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत उद्योग भवन में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू साइन किया गया।  

28 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही यह यात्रा 2 सितंबर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जाएंगे। श्री गंगानगर ज़िले के 100 यात्री पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन यात्रा के लिये काठमांडू जाएंगे। 

ये भी जरूर पढ़ें: 28 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q6. राजस्थान के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कितने जिला मुख्यालयों पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल खोले जाएँगे?

(a) 33

(b) 28

(c) 25

(d) 30

Answer: B

प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अब ज़िला मुख्यालयों में आवास की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रदेश के 28 ज़िलों में विवेकानंद यूथ हॉस्टल निर्माण के लिये 78.18 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

Leave a Comment

x