WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

26 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 जून 2023

26 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

26 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. कोटा में आयोजित 17वीं राज्य वुशु प्रतियोगिता में कौन-सा जिला अव्वल रहा है?

(a) जोधपुर

(b) सीकर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

कोटा राजस्थान वुशु संघ द्वारा कोटा में राज्य स्तरीय 17वीं राजस्थान जूनियर बालक-बालिका वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जयपुर जिला अव्वल रहा है।

ये भी जरूर पढ़ें: 25 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान का नीति आयोग द्वारा एक मात्र आकांक्षी जिला कौन-सा है जहाँ नाबार्ड द्वारा जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का उद्घाटन किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) जयपुर

(d) अलवर

Answer: B

आकांक्षी जिला कार्यक्रम: नीति आयोग द्वारा वर्ष जनवरी 2018 में चलाया गया।  
उद्देश्य: यह प्रत्येक जिले की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करता है, एवं तत्काल सुधार के लिये प्रभावी कारकों की पहचान करता है और मासिक आधार पर जिलों की रैंकिंग करके प्रगति को मापता है।

राजस्थान के आकांक्षी जिले- जैसलमेर, करौली, धौलपुर, सिरोही , बाँरा

Q3. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 200 करोड़ की लागत से राज्य का तीसरा इनोवेशन हब जिले में बनाया जायेगा?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) कोटा

(d) अलवर

Answer: C

राजस्थान बजट 2022-23 में घोषणा कि गई थी कि राजीव गांधी नॉलेज एण्ड सर्विस इन्नोवेशन हब का कोटा, जोधपुर, जयपुर में निर्माण किया जाएगा। युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत 600 करोड़ रुपये होगी।

डिजाइन, शिक्षाशास्त्र, मूल्यांकन में प्रौद्योगिकी को अपनाना राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग के लिए एक प्रमुख प्रेरक कारक है, जो अत्याधुनिक क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों के साथ शिक्षार्थियों और पुनः सीखने वालों पर ध्यान केंद्रित करता है।

Q4. ’द एशिया एचआरडी कांग्रेस’ ने किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) राज बंसल

(b) रूमा देवी

(c) डॉ. कृति भारती

(d) पवन अरोड़ा

Answer: D

'द एशिया एचआरडी कांग्रेस' ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को इस अवार्ड के अलावा कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड स्थापना : 24 फरवरी 1970 

Q5. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चंदन की लकड़ी का बना बॉक्स दिया गया उसके वास्तुकार कौन है?

(a) राज बंसल

(b) मोहित जांगिड़

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) पवन जांगिड़

Answer: B

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चंदन का बॉक्स गिफ्ट किया है। इसे सोडाला (जयपुर) के रहने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट मोहित जांगिड़ ने महीन नक्काशी से बनाया है।

NOTE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को चंदन की लकड़ी से बना ‘कृष्णा फैन’ (कृष्ण पंखी) दिया था। यह भी मोहित जांगिड़ ने ही बनाया था।

Q6. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा श्रेणी में युवा पुरस्कार -2023 किसे देने की घोषणा की गई है?

(a) देवीलाल महिया

(b) मोहित जांगिड़

(c) किरण बादल

(d) आशीष पुरोहित

Answer: B

साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा श्रेणी में युवा पुरस्कार-2023 देवीलाल महिया को देने की घोषणा की गई है।

साहित्य अकादमी अवार्ड 24 भाषाओं में दिया जाता है।

आशीष पुरोहित को वर्ष 2022 में राजस्थानी भाषा में युवा पुरस्कार से सम्मानित

किरण बादल को राजस्थानी बाल संस्मरण पुस्तक ‘टाबरा री दुनिया' के लिए अकेडमी बाल साहित्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा।

Q7. फोर्टी व राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा 5 से 7 जुलाई को कहाँ इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा?

(a) सूडान

(b) नैरोबी (केन्या)

(c) अबू धाबी

(d) कैनबरा

Answer: B

फोर्टी व राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा 5 से 7 जुलाई को नैरोबी केन्या में इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो का उद्घाटन केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे।

फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी)- फोर्टी की स्थापना वर्ष 1965 में राजस्थान व्यापार उद्योग मंडल के नाम से हुई थी परंतु वर्ष 1980 में इसका नामकरण फोर्टी कर दिया।

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग स्थापना- 3 सितंबर 2022 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!