राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की स्‍थापना, मुख्‍यालय

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड: राजस्थान राज्‍य में आवासीय समस्‍या के निराकरण हेतु दिनांक 24 फरवरी 1970 को राजस्‍थान आवासन मण्‍डल एक्‍ट संख्‍या-4, वर्ष 1970 के अन्‍तर्गत राज्‍य सरकार द्वारा मण्‍डल की स्‍थापना की गई थी।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board)-https://myrpsc.in

Rajasthan Housing Board (RHB)

  • स्थापना: 24 फरवरी 1970
  • मुख्‍यालय:  जयपुर

वर्तमान में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) का मुख्‍यालय जयपुर एवं वृत कार्यालय जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में स्थित है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड निम्न आय वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग से संबंधित लाभार्थियों की आवास संबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु किफायती आवास योजनाएं चलाता है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB) की योजनाएं– मुख्यमंत्री शिक्षक आवास योजना, मुख्यमंत्री प्रहरी आवास योजना, हर बुधवार नीलामी योजना

Rajasthan Housing Board द्वारा विकसित की गई सभी योजनाओं में आवश्‍यक मूल भूत सुविधाऐं यथा पक्‍की, सड़क, बिजली, पानी एवं सीवर लाईन, सड़कों पर प्रकाश व्‍यवस्‍था, पार्कों आदि का विकास एवं वाणिज्यिक केन्‍द्र, स्‍कूल, हॉस्पिटल, सामुदायिक केन्‍द्र आदि के लिए स्‍थान आरक्षित किये गये हैं इनमें कुछ योजनाओं में वाणिज्यिक, दुकानें, प्राईमरी स्‍कूल, डिस्‍पेन्‍सरी, सामुदायिक केन्‍द्रों का अपने स्‍तर पर निर्माण किया है तथा वृहद स्‍तर के स्‍कूल, हॉस्पिटल एवं सामुदायिक सुविधाओं का निर्माण कार्य हेतु विभिन्‍न संस्‍थाओं को भूमि का आवंटन किया जाता हैं।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को हाल ही में कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

NOTE: बोर्ड के कार्यकलाप जालौर, करौली जिलों एवं बाड़मेर मुख्यालय को छोड़कर बाकी सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरों/कस्बों में विस्तारित है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट क्या है?

आरएचबी का आधिकारिक पोर्टल https://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/rajasthan-housing-board/en/home.html है।

Leave a Comment