10 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023
10 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. इंटैक संस्था के पुरातत्वविदों ने पत्थरों के औजारों की खोज किस क्षेत्र से की है?
(a) रामगढ़, बाराँ
(b) अस्तोली बूंदी
(c) बिजोलिया, भीलवाड़ा
(d) थोलाई गाँव, जयपुर
Answer: B
बूंदी के अस्तोली गांव में इंटैक संस्था के पुरातत्वविदों द्वारा पत्थरों के औजार खोजे गए हैं, जो करीब पौने दो लाख साल पुराने हैं। पुरातत्वविद बताते हैं कि प्रदेश का हाड़ौती क्षेत्र प्रागैतिहासिक काल से मानव सभ्यता की मौजूदगी का साक्षी रहा है। यहां कई स्थानों पर आदिमानव की ओर से निर्मित पाषाण युग के पत्थरों के औजारों के साथ ही गुफाओं में शैल चित्र मिलते हैं।
हाल ही में उदयपुर इन्टैक चेप्टर के अध्ययन दल को बूंदी जिले के अस्तोली गांव का दौरा किया, जहां स्थित एक नाले में पुरापाषाण युग के पत्थरों के औजार मिले।
ये भी जरूर पढ़ें: 9 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. फूड सेफ्टी इंडेक्स-2023 में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) 7वाँ
(b) 9वाँ
(c) 8वाँ
(d) 11वाँ
Answer: C
केंद्र ने 5वां फूड सेफ्टी इंडेक्स जारी किया। इसमें 20 बड़े राज्यों में केरल पहले, पंजाब दूसरा स्थान पर है। तमिलनाडु पहले से तीसरे पर पहुंच गया। बीते साल केरल छठे व पंजाब 11वें स्थान पर था।
राजस्थान भी दो अंक के सुधार के साथ 10वें से 8वें पायदान पर आ गया।
रैंकिंग राज्य स्कोर
1. केरल 63
2. पंजाब 57.5
3. तमिलनाडु 56.5
4. मध्य प्रदेश 56.0
5. उत्तर प्रदेश 52.5
6. गुजरात 48.5
7. प. बंगाल 48.0
8. राजस्थान 45.0
Q3. राजस्थान में भूजल दोहन दर कितने प्रतिशत हैं?
(a) 165.08 प्रतिशत
(b) 151.06 प्रतिशत
(c) 221.35 प्रतिशत
(d) 145.11 प्रतिशत
Answer: B
राजस्थान में पिछले दो साल में भूमिगत जल का दोहन एक प्रतिशत बढ़ा है। वर्ष 2020 में तैयार ग्राउड वॉटर रिसोर्स एसेसमेंट रिपोर्ट में भूजल दोहन 150 प्रतिशत था, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 151.06 प्रतिशत हो गया है।
राजस्थान में जल ब्लॉक= 2022
• कुल= 302
• अतिदोहन= 219
• सुरक्षित= 38
• अर्द्ध विषम= 20
• विषम= 22
• लवणीय= 3
सर्वाधिक दोहन वाला जिला जयपुर = 221.31 प्रतिशत
Q4. राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत किस पर्यटन स्थल से की है?
(a) माउंट आबू, सिरोही
(b) पुष्कर, अजमेर
(c) मानसागर झील, जयपुर
(d) हल्दीघाटी, राजसमन्द
Answer: A
माउंट आबू में नक्की झील के पास राम जानकी उद्यान के पास के वॉकवे से राज्यपाल कलराज मिश्र ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत की। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इससे पहले झील के किनारे स्थित उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
Q5. 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कविता डूडी
(b) नीतू कुमारी
(c) परमेश्वर लाल
(d) विकल्प (a) (b)
Answer: D
नागौर जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हीरावति (लाडनूं) की कविता डूडी ने 3000 मीटर रेसवॉक और चूरू जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ की नीतू कुमारी ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
66वें नेशनल स्कूली गेम्स में भोपाल, ग्वालियर और नई दिल्ली में एक साथ आयोजित हो रही विविध खेल स्पर्धाओं में राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की अलग-अलग टीमें शिरकत कर रही है। भोपाल में राजस्थान की टीम के चीफ डे मिशन (मैनजर) अनिल व्यास ने बताया कि यहां पर प्रदेश के 22 स्कूली खिलाड़ी बॉक्सिंग और 41 खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग ले रहे है।
Q6. हाल ही में किसे ‘ग्लोबल वीमेन एम्पॉवरमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) उषा शर्मा
(b) कृति भारती
(c) रूमा देवी
(d) डॉ. मीरा श्रीवास्तव
Answer: D
बीकानेर की जानी-मानी प्राणी शास्त्री डॉ. मीरा श्रीवास्तव को ग्लोबल वीमेन एम्पावरमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान 1 और 2 जून को दुबई में मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च एंड इनोवेशन विषय पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदान किया गया।
डॉ. मीरा श्रीवास्तव बीकानेर स्थित डूंगर कॉलेज में प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्षा रही हैं और लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय से प्राचार्या के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं।
Q7. केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी के प्रोजेक्ट (बीप) के तहत राजस्थान के किस शहर को चिह्नित किया गया है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Answer: C