WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 जून 2023

9 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

9 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ कालीतीर लिफ्ट परियोजना कीआधारशिला रखी है?

(a) करौली

(b) धौलपुर

(c) भरतपुर

(d) अलवर

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में कालीतीर लिफ्ट परियोजना कीआधारशिला रखी है। कालीतीर लिफ्ट परियोजना के निर्माण में 643 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से धौलपुर जिले में जलस्तर में वृद्धि होगी। किसानों को सिंचाई के लिए लम्बे समय तक पर्याप्त जल मिलेगा, जिससे वे वर्षभर खेती कर सकेंगे और उनकी आय भी बढ़ेगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 7 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. मुख्यमंत्री ने किस जिले में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन’ के निर्माण की स्वीकृति दी है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) कोटा

Answer: A

जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 88.60 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

Q3. विश्व पर्यावरण दिवस पर किसके द्वारा राजस्थान वन नीति-2023 जारी की गई है?

(a) अशोक गहलोत

(b) बी.डी. कल्ला

(c) हेमाराम चौधरी

(d) कलराज मिश्र

Answer: C

विश्व पर्यावरण दिवस पर हेमाराम चौधरी द्वारा राजस्थान वन नीति 2023 जारी की गई है। और 20 फीसदी वनारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

Q4. राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को अब कितने वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाएगा?

(a) 28 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 28 वर्ष

(d) 32 वर्ष

Answer: B

अशोक गहलोत कैबिनेट ने राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे कर्मचारियों को 28 साल की आवश्यक सर्विस के स्थान पर 25 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Q5. याचियोन, दक्षिण कोरिया में हुई ‘एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में सिद्धार्थ चौधरी ने किस खेल में मेडल जीता है?

(a) कुश्ती

(b) पावर लिफ्टिंग

(c) बैडमिंटन

(d) शॉट पुट/गोला फेंक

Answer: D

दक्षिण कोरिया में अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के सिद्धार्थ चौधरी ने पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण जीता। उन्होंने 19 दशमलव पांच-दो मीटर तक गोला फेंका।

Q6. कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किस जिले में पांडुलिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया है?

(a) जयपुर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) बाड़मेर

Answer: C

राजस्थान संस्कृत अकादमी एवं विश्व हैरिटेज एंड पांडुलिपि शोध संस्थान जयपुर के तत्वावधान् में पांच दिवसीय पांडुलिपि प्रशिक्षण कार्यशाला आसाणियों के चौक स्थित सूरज भवन बीकानेर में प्रारम्भ हुई। डाॅ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रसार, संरक्षण एवं उन्नयन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। युवा पीढ़ी को पांडुलिपि से जुड़ा प्रशिक्षण देना इसी श्रृंखला की कड़ी है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!