WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 मई 2023

29 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

29 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य सरकार ने किस मिशन के तहत कृषि विषय पढ़ने वाली छात्राओं हेतु प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 3 गुणा तक किया गया है?

(a) राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन

(b) राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन मिशन

(c) राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन

(d) राजस्थान कृषि तकनीक मिशन

Answer: B

राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा 2023-24 में ‘राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन’ की शुरुआत की है। इसके तहत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में तीन गुणा तक बढ़ोतरी की गई है। योजना के तहत छात्रों को 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक अध्ययन करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 28 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. हाल ही में भारतीय सेना की ‘सप्त शक्ति कमान’ ने पश्चिमी सीमाओं पर कौन-सा युद्धाभ्यास आयोजित किया है?

(a) एक्सरसाइज साइक्लोन-1

(b) गरुड़

(c) सुदर्शन शक्ति 2023

(d) शत्रुनाश

Answer: C

भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान की ओर से 22 से 25 मई तक राजस्थान और पंजाब की पश्चिमी सीमाओं पर 'सुदर्शन शक्ति 2023' युद्धाभ्यास किया गया। इसमें आर्मी के अलावा एयरफोर्स के जवानों ने हिस्सा लिया।

Q3. राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश किन्हे नियुक्त किया गया है?

(a) ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह

(b) पंकज मित्तल

(c) एस. एस. शिन्दे

(d) अकील अब्दुल कुरेशी

Answer: A

राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह को नियुक्त किया। ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश- मनिंदर मोहन श्रीवास्तव थे।

40वें मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्तल

Q4. देश में बाँधों की भूकंप और अन्य आपदाओं से सुरक्षा का राष्ट्रीय केन्द्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर

(c) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

देश में बांधों की भूकंप और अन्य आपदाओं से सुरक्षा का राष्ट्रीय केन्द्र जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में स्थापित किया जाएगा।

इसके लिए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में एमएनआईटी और मंत्रालय के राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के बीच एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।

Q5. विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित मोहन लाल शर्मा को कौनसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) पद्म श्री

(b) पद्म भूषण

(c) मारवाड़ रत्न पुरस्कार

(d) महाराणा प्रताप पुरस्कार

Answer: D

Q6. राजस्थान में शिक्षा संत के रूप में कौन जाने जाते हैं?

(a) भैरोंसिंह शेखावत

(b) राजेन्द्र त्यागी

(c) स्वामी केशवानन्द

(d) आर.बी. गौतम

Answer: C

स्वामी केशवानंद (1883-13.9.1972) एक महान शिक्षा-संत, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, हिन्दी के श्रेष्ठ सेवक, कला-मर्मज्ञ, त्यागी, तपस्वी, दृढ़ प्रतिज्ञ और निष्काम कर्मयोगी जनसेवक थे।

स्वामी केशवानंद को 9 मार्च 1958 को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा “अभिनंदन ग्रंथ” भेंट किया गया। वे लगातार दो बार 1952-58 और 1958-64 में राज्य सभा के सदस्य रहे। भारत सरकार के डाक विभाग ने 15 अगस्त 1999 को उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। 13 सितंबर 1972 को उन्होंने महापरिनिर्वाण किया। 

2009 में ‘स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय’ का नाम उनके नाम पर रखा गया

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!