WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 मई 2023

14 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

14 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. भिक्षावृति उन्मूलन के लिए अभियान उमंग-1 की शुरुआत किस जिले द्वारा की गई है?

(a) कोटा

(b) बारां

(c) बूंदी

(d) जयपुर

Answer: B

बारां जिले में भिक्षावृति उन्मूलन के लिए विशेष अभियान उमंग-1 की शुरूआत की गई है। इसके तहत पुलिस, मानव तस्करी यूनिट, आरपीएफ और चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बच्चों का भिक्षावृति से मुक्त करवाकर पुर्नवास कराया जाएगा। अभियान 31 मई तक संचालित किया जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 मई 2023

Q2. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा जनजाति विकास कोष के लिए कितना बजट स्वीकृत किया है?

(a) 791 करोड़

(b) 891 करोड़

(c) 991 करोड़

(d) 690 करोड़

Answer: A

Q3. राजस्थान जनमंच ट्रस्ट निशुल्क पक्षी चिकित्सालय किस जिले में स्थित है?

(a) उदयपुर     

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) भरतपुर

Answer: C

Q4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के लिए 5लाख की आर्थिक सहायता हेतु वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है, इसकी घोषणा किस बजट वर्ष में की थी

(a) 2021-22

(b) 2022-23

(c) 2023-24

(d) 2018-19

Answer: C

Q5. वन विभाग की ओर से रणथंभोर के बाघ T-104 को किस बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा?

(a) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर 

(b) नाहरगढ़, जयपुर

(c) सज्जनगढ़, उदयपुर

(d) अभेड़ा पार्क, कोटा

Answer: C

एनटीसीए द्वारा राजस्थान के वन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति के बाद रणथंभोर के बाघ T-104 को रणथम्भोर से उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!