WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज मत्स्य योजना पोर्टल का लोकार्पण

राज मत्स्य योजना पोर्टल का लोकार्पण: 21 अप्रैल, 2023 को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कृषि पंत भवन में राज मत्स्य योजना पोर्टल का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

मुख्य बिन्दु

  • मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान घर बैठे विभागीय योजनाओं के लिए स्वयं के एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, साथ ही आवेदन प्रगति के बारे में भी पोर्टल के माध्यम  से जानकारी ले पाएंगे।
  • श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि आवेदन विभाग में प्राप्त होने से लेकर अनुदान  स्वीकृति तक प्रत्येक चरण की सूचना किसान को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य में मत्स्य विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। नतीजन आज राज्य में युवा वर्ग भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में रुचि दिखा रहा है, साथ ही राज्य में मत्स्य विकास के साथ रोजगार के संसाधनों में भी वृद्धि हो रही है।

विभाग द्वारा संचालित निम्न योजनाओं का मिल सकेगा लाभ

  • मछली पालन हेतु निजी जमीन पर तालाब का निर्माण, मछली पालन पर प्रथम वर्ष में होने वाले उपादान पर खर्च, खारे पानी में झींगा  पालन हेतु तालाब का निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, मछली पकड़ने के शिल्प एवं साजो- सामान/नाव के क्रय हेतु, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, फिश फीड इकाई की स्थापना, केज कल्चर हेतु अनुदान योजना, आईस प्लान्ट/कोल्डस्टोरेज की निर्माण योजना, आईस प्लान्ट/कोल्ड स्टोरेज के पुनरूद्धार हेतु योजना, खुदरा मछली बाजार एवं संसाधनों के विकास हेतु योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
  • मोबाईल/खुदरा रंगीन मछली विक्रय केन्द्र कियोस्क की स्थापना हेतु योजना, प्रशीतित ट्रक के क्रय हेतु योजना, इन्स्यूलेटेड ट्रक के क्रय हेतु योजना, मोटर साईकिल आइस बॉक्स सहित क्रय हेतु, साईकल आइस बॉक्स योजना, सेविंग कम रिलीफ योजना, मछुआरों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजना आदि विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!