WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 30 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 30 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 30 March 2023

Q1. राजीविका द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित राज्य की पहली ‘सेनिटरी नैपकिन’ बनाने की मशीन कहाँ स्थापित की गई है?

(a) पालड़ी खीचीयान, जोधपुर

(b) बिछीवाड़ा, डूंगरपुर

(c) लूणावास भाकरी, बाड़मेर

 (d) दुदु, जयपुर

Answer: B

यह संयंत्र राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित किया गया है।
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक में सौर ऊर्जा से संचालित राजस्थान की पहली सेनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन का उद्घाटन 16 मार्च 2023 को हुआ।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री हितेश कुमार चौबीसा के अनुसार, सौर ऊर्जा से संचालित सेनिटरी पैड मेकिंग मशीन से एक मिनट में 50-60 पैड बनाए जा सकते हैं।

Q2. राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए टेंडर खरीद (प्रोक्योरमेंट) की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

(a) 25 लाख रुपये

(b) 30 लाख रुपये

(c) 35 लाख रुपये

(d) 20 लाख रुपये

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 28 March 2023

Q3. दिल्ली सरकार के ‘दिल्ली बाल संरक्षण आयोग’ ने किसे चिल्ड्रंस चैंपियन अवॉर्ड- 2023 से नवाज़ा है?

(a) सिद्धि शर्मा

(b) सुमन मीणा

(c) डॉ. कृति भारती

(d) पर्ल बाणावत

Answer: C

जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉक्टर कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की अनूठी वैश्विक मुहिम के लिए पहले चिल्ड्रंस चैंपियन अवार्ड 2023 से नवाजा गया।

यह वार्ड दिल्ली सरकार के दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई दिल्ली में दिए।
राजस्थान से एकमात्र एक्टिविस्ट डॉक्टर भारती को सम्मानित किया गया है।

Q4. केंद्रीय पशुपालन विभाग की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट ‘बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2022’ के अनुसार दुग्ध और ऊन उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: B

Q5. राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा अखिल भारतीय माघ पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है?

(a) प्रमोद कुमार शर्मा

(b) इला अरुण

(c) डॉ. माधव हाड़ा

(d) प्रो. वैद्य बनवारी लाल गौड़

Answer: D

Q6. स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेस रिपोर्ट-2022 के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान कौन- से स्थान पर है?

(a) चौथे

(b) पहले

(c) तीसरे

(d) पाँचवें

Answer: C

Q7. राजस्थान में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) नवीन पालीवाल

(b) सी.पी. जोशी

(c) सचिन पायलट

(d) सतीश पूनिया

Answer: A

Q8. लखनऊ उत्तरप्रदेश में आयोजित ‘राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में किसने काँस्य पदक जीता है?

(a) कृष्णा नागर

(b) अवनी लेखरा

(c) सुंदर गुर्जर

(d) सुरेश बोकोलिया

Answer: D

Q9. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को बढ़ाकर कितना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

(a) 750 रुपये

(b) 1500 रुपये

(c) 1200 रुपये

(d) 1000 रुपये

Answer: D

Q10. उदयपुर के राघव शर्मा व स्मृतिझा ने मिलकर देश का पहला कौन-सा ‘ऑन- डिमांड टूरिस्ट गाइड बुकिंग एप’ तैयार किया है?

(a) टूरिस्टी

(b) बार्ड

(c) दिशा-2

(d) अपनापन

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!