WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 22 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 22 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 22 February 2023

Q1. पश्चिमी राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल कहाँ बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(d) पाली

Answer: A

राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (फिजीकल कॉलेज) में बनाया जाएगा। यहां तैराकी के खिलाडि़यों को वर्षपर्यन्त अभ्यास करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे पहले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में प्रदेश का एकमात्र ऑल वेदर स्वीमिंग पूल 50 मीटर का बना हुआ है।

Q2. वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्था द्वारा किसे ‘ग्लोबल CSR एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवॉर्ड’ और ‘विज़नरी लीडर’ से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. सुबोध अग्रवाल

(b) राजीव सिंह ठाकुर

(c) जितेंद्र कुमार सोनी

(d) पवन अरोड़ा

Answer: D

राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा को मुंबई में टाइम्स समूह की वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस ने प्रतिष्ठित ‘विजनरी लीडर’ और प्रतिष्ठित वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्था ने ‘ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ अवार्ड से सम्मानित किया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मंडल को कुल 12 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डवेलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड’जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

Q3. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्त्वावधान में 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) अशोक उद्यान, जोधपुर

(b) सिटी पार्क, जयपुर

(c) डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर

(d) शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, जैसलमेर

Answer: C

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 14वें संस्करण का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में किया जाएगा।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव से स्थानीय पर्यटन और कला संस्कृति को नई ऊंचाई मिलने की उम्‍मीद है।

नौ दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव संस्कृति मंत्रालय का एक प्रमुख महोत्सव है। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, उसे बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है।

Q4. हाल ही में किसे वर्ल्ड पीस मूवमेंट ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है?

(d) एम. डी. चौपदार

(b) डॉ. जनक सिंह मीणा

(c) डॉ. मनोज चौधरी

(d) कृष्णाकांत जोशी

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan current affairs MCQ 21 February 2023

Q5. ऑस्ट्रेलिया के एक रिसर्च के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण नुकसान में विश्व के 100 संकटग्रस्त प्रांतों में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) 22

(b) 32

(c) 25

(d) 36

Answer: A

Q6. हाल ही में किसने AIIMS, जोधपुर के नए कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है?

(A) डॉ. माधवानंद कार

(B) बालसुब्रहम्णयम

(C) डॉ. जगदीश राणे

(D) डॉ. संजीव मिश्रा

Answer: A

जोधपुर एम्स के नए कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक का पदभार दरभंगा एम्स के डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कार संभालेंगे। आदेशानुसार डाॅ. माधवानंद कार का कार्यकाल छह माह या नए स्थाई डायरेक्टर आने में से जो भी पहले हो तक रहेगा। डॉ. कार 23 जून 2022 को दरभंगा के कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त हुए। इससे पहले वे भुवनेश्वर में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!