WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 29 January 2023 Shift 1

RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 29 January 2023 Shift 1: RPSC 2nd Grade Gk Question paper 24 दिसंबर 2022 को आरपीएससी द्वारा प्रश्न निरस्त कर दिया गया था एवं आरपीएससी द्वारा इस एग्जाम को दोबारा करवाने की घोषणा कर दी थी जिसकी परीक्षा आज 29 जनवरी 2023 को आयोजित करवाई गई है।  इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 जनवरी को अपलोड कर दिए गए थे। जिसका प्रश्नपत्र हम आपके लिए लेकर आए हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 29 January 2023 Shift 1-https://myrpsc.in

RPSC 2nd Grade Gk Question paper 29 January 2023

Q1. राजस्थान के निम्नांकित में से किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है?

(A) जालौर

(B) प्रतापगढ़

(C) डूंगरपुर

(D) सिरोही

Answer: A

Q2. राजस्थान की पहली जनजाति हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) हनुमानगढ़

(D) उदयपुर

Answer: D

Q3. दिसंबर 2022 में वीरबाला कालीबाई पुरस्कार दिया गया है:

(A) राज कलासुआ को

(B) भँवरी देवी को

(C) दुर्गा देवी को

(D) किरण मीणा को

Answer: A

Q4. पृथ्वी के महाद्वीपीय भाग पर सबसे गहराई वाला बिन्दु अवस्थित है:

(A) अण्टार्कटिका में

(B) ऑस्ट्रेलिया में

(C) एशिया में

(D) अफ्रीका में

Answer: C

यह भी जरूर पढ़ें: RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 21 December 2022 (GK GS)

Q5.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: भूमण्डलीय पवनें प्रमुखतया निर्भर करती हैं :

A. बायुदाब पेटियों का उद्भव

B. पृथ्वी का घूर्णन

C. वायुमण्डलीय आर्द्रता

D. महाद्वीपों और महासागरों का वितरण

सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

(A) B, C और D

(B) C और D

(C) A, B और D

(D) A, B और C

Answer: C

Q6. मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई?

(A) प्रोजेक्ट ट्री

(B) प्रोजेक्ट बोल्ड

(C) प्रोजेक्ट रेन

(D) प्रोजेक्ट ग्रीन

Answer: B

Q7. सन् 2020 के अनुसार निम्नलिखित महाद्वीपों को उनकी जनसंख्या के आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

A. अफ्रीका

B. यूरोप

C. उत्तरी अमेरिका

D. दक्षिण अमेरिका

कूट :

(A) D, C, B एवं A

(B) A, C, B एवं D

(C) A, B, D एवं C

(D) A, B, C एवं D

Answer: D

Q8. वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट, 2022 के अनुसार 2019 में विश्व स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासियों की अनुमानित संख्या थी –

(A) 80.9 मिलियन

(B) 242 मिलियन

(C) 172 मिलियन

(D) 272 मिलियन

Answer: D

Q9. प्रायद्वीपीय भारत के पठारों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम क्या है?

(A) मेघालय पठार, छोटा नागपुर पठार, दण्डाकरण्य पठार एवं दक्कन पठार

(B) मेघालय पठार, दण्डारण्य पठार, छोटा नागपुर पठार एवं दक्कन पठार

(C) दक्कन पठार, दण्डाकरण्य पठार, छोटा नागपुर पठार एवं मेघालय पठार

(D) दक्कन पठार, छोटा नागपुर पठार, दंडाकरण्य पठार एवं मेघालय पठार

Answer: C

Q10. वर्ष 2022 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) तेल अवीव (इज़राइल)

(B) शर्मन-एल-शेख (मिस्र)

(C) तेहरान (ईरान)

(D) पर्थ (आस्ट्रेलिया)

Answer: B

Q11. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सह्याद्री के पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं है?

(A) शरावती

(B) भरतपूझा

(C) इन्द्रावती

(D) मंडोवी

Answer: C

Q12. भारत में ऊष्णकटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन पाये जाते हैं:

(A) तमिलनाडु तट के सहारे

(B) गुजरात तट के सहारे

(C) ओडिशा तट के सहारे

(D) केरल तट के सहारे

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: RPSC RO and EO Mock Test 2022: Part B (Test-1)

Q13. गैर-जीवाश्म ईंधन वर्ग में, भारत में कौन से गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत की सर्वाधिक संस्थापित उत्पादन क्षमता पायी जाती है?

(A) सौर ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) जलविद्युत ऊर्जा

(D) पवन ऊर्जा

Answer: D

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा मानसून तन्त्र के बारे में सही नहीं है?

(A) एल-नीनो की धारा, जो कि मानसून तन्त्र को प्रभावित करती है, प्रशान्त महासागर

के दक्षिण पूर्वी भाग में मई-जून में प्रकट में होती है।

(B) पी. कोटेश्वरम् ने मानसून हवाओं के तन्त्र एवं ऊपरी वायु संचरण में सम्बन्ध स्थापित किया।

(C) मानसून तन्त्र को समझाने वाला वायु-राशि सिद्धान्त ITCZ के विस्थापन पर आधारित है।

(D) पूर्वी जेट स्ट्रीम भारतीय मानसून तन्त्र को बहुत प्रभावित करती है।

Answer: B

Q15. भारत में बिजनेस एक्सपेक्टेशन इंडेक्स (BEI) निम्न में से कौन सा संगठन प्रकाशित करता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) फिक्की

(C) नीति आयोग

(D) वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय

Answer: A

यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 2nd

Q16. हाल ही के वर्षों में भारत में निम्न में से कौन सा क्षेत्र विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग के अन्तः प्रवाह का सर्वाधिक प्राप्तकर्ता रहा है?

(A) औद्योगिक क्षेत्र

(B) सेवा क्षेत्र

(C) सूचना तकनीकी क्षेत्र

(D) कृषि क्षेत्र

Answer: A

Q17. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, भारत का सबसे अनुकूल व्यापार संतुलन था-

(A) यू. एस. ए., बांग्लादेश एवं नेपाल

(B) चीन, यू.ए.ई. एवं इटली

(C) यू. एस. ए., यू.ए.ई. एवं चीन

(D) यू. एस. ए., यू.ए.ई. एवं इराक

Answer: A

Q18. निम्नलिखित में से ऑपरेशन ग्रीन योजना के सन्दर्भ में क्या सही है?

A. योजना नवम्बर, 2018 में शुरू की गई थी।

B. योजना बाद में TOP (टमाटर, प्याज, आलू) से TOTAL तक विस्तारित की गई (41 जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के लिए) ।

C. वर्तमान में 52 उत्पादन क्लस्टरों से 41 जल्दी खराब होनेवाली वस्तुओं को कवर किया जा रहा है।

सही उत्तर का चुनाव कीजिये:

(A) केवल B सही है।

(B) केवल C सही है।

(C) सभी A और B, C सही हैं।

(D) केवल A सही है।

Answer: A

Q19. 1919 के अधिनियम ने भारत में पहली बार किस व्यवस्था की शुरुआत की?

(A) वयस्क मताधिकार

(B) संघीय न्यायालय

(C) प्रांतीय स्वायत्तता

(D) प्रत्यक्ष निर्वाचन

Answer: A

Q20. भारत शासन अधिनियम, 1935 के अनुसार प्रस्तावित संघीय विधायिका के उच्च सदन का नाम था:

(A) काउंसिल ऑफ स्टेट

(B) काउंसिल ऑफ स्टेट्स

(C) चैंबर ऑफ प्रिंसेज

(D) फेडरल चैंबर ऑफ प्रॉविंसेज

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!