RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-1)

RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-1) – यह प्रश्न पत्र RPSC REVENUE OFFICER GRADE-II & EXECUTIVE OFFICER GRADE-IV (DEPARTMENT OF LOCAL SELF GOVERNMENT) भर्ती परीक्षा-2022 के पाठ्यक्रम के अनुसार है। पार्ट B में कुल 40 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा व गलत प्रश्न का 0.33 अंक काटा जायेगा।

  • पार्ट बी का पाठ्यक्रम

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 और संबंधित नियम

Sr. No.Topic Name
1नगरपालिकाओं का गठन और शासन
2कार्य संचालन और वार्ड समिति
3नगरपालिका सम्पत्ति
4नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि
5नगरपालिका राजस्व
6नगरपालिका विकास और नगर योजना
7नगरपालिका शक्तियाँ और अपराध
8अभियोजन, वाद आदि
9नियंत्रण
10राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974
11राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009
12राजस्थान नगरपालिका 2009
13स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
14इंदिरा रसोई योजना
15प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
16इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
17अमृत मिशन
18हृदय योजना
19राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM)
20इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना

RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-1)

Q1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 सितंबर 2022 में 512 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया, इसके बाद प्रदेश में रसोइयों की संख्या हो गई है-

(a) 934

(b) 870

(c) 1040

(d) 1100

Answer: B

व्याख्या – इस योजना का लाभ विद्यार्थियों एवं श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से आमजन को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक एवं भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा है। सरकार इस योजना में 17 रुपए प्रति थाली अनुदान दे रही है।

जल्द ही और रसोइयाँ शुरू कर बजट घोषणा के अनुसार इंदिरा रसोइयों की संख्या 1000 की जाएगी।

  • गहलोत ने 20 अगस्त 2020 को प्रदेश में ‘कोई भूखा ना सोय’ की संकल्पना को मूर्त रूप देकर 213 नगरीय निकायों में 358 स्थायी रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था।

Q2. वर्ष 2022-23 के लिए राजस्थान के बजट में घोषित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कितने दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है?

(a) 75

(b) 100

(c) 120

(d) 150

Answer: B

व्याख्या – इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ 9 सितंबर 2022 को जयपुर स्थित खानिया की बावड़ी से किया गया है।

  • राजस्थान के 213 शहरी निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को हर साल 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह देश की इस तरह की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना है।

Q3. AMRUT योजना किसके नाम पर शुरू हुई?

(a) महात्मा गांधी

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) इंदिरा गांधी

Answer: B

व्याख्या – AMRUT का अर्थ अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन है। इसका नाम स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया।

Q4. राजस्थान की नई ऊर्जा नीति तैयार करने हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कौन है

(a) भास्कर ए सावंत

(b)  मनोहर कुमार

(c) राजेश शर्मा

(d) ऊषा जैन

Answer: A

व्याख्या – राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (Rajasthan Energy Development Corporation) के प्रबंध निदेशक भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बना दी गई है।

Q5. राजस्थान की पहली नगर पालिका कहाँ स्थापित की गई थी?

(a) ब्यावर

(b) माउंट आबू

(c) अजमेर

 (d) जयपुर

Answer: B

व्याख्या – राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना 1864 ई. में माउंट आबू में हुई थी। सबसे पहले माउंट आबू में होने के बाद 1866 में अजमेर तथा 1867 में ब्यावर में नामित मंडलों की स्थापना की गई थी। वहीं जयपुर में स्थापना 1869 में की गई।

Q6. नगर निगम का गठन करने वाला पहला शहर कौन सा है?

(a) मुंबई

(b) त्रिवेंद्रम

(c) कोलकाता

(d) चेन्नई

Answer: D

व्याख्या – 1687 में चेन्नई नगर निगम की स्थापना के साथ भारत को पहला नगरपालिका प्रशासन मिला था। इसके बाद, 1726 में कोलकता और मुंबई नगर निगम की स्थापना की गई।

  • चेन्नई नगर निगम जिसे पहले मद्रास नगर निगम के नाम से जाना जाता था, वह नगर निकाय  है जो चेन्नई शहर का संचालन करता है।
  • यह जेम्स द्वितीय द्वारा जारी एक रॉयल चार्टर के तहत 29 सितंबर 1688 को स्थापित किया गया था।

Q7. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 कब लागु हुआ?

(a) जनवरी, 2009

(b) अप्रैल, 2009

(c) सितंबर, 2009

(d) जनवरी, 2010

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-2)

Q8. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत, किसी नगरपालिका में निर्वाचन हेतु न्यूनतम स्थानों / वार्डों की संख्या कितनी है?

(a) 19

(b) 16

(c) 13

(d) 10

Answer: C

व्याख्या – “नगर पालिका” का अर्थ है एक नगर निगम, नगर परिषद, और एक नगर बोर्ड जो प्रारंभ के समय अस्तित्व में है, या इस अधिनियम के प्रावधानों द्वारा गठित है।चुनाव के प्रयोजन के लिए, एक नगर पालिका को ऐसे कई वार्डों में विभाजित किया जाएगा जो धारा 6 की उप-धारा (1) के तहत नगरपालिका के लिए निर्धारित सीटों की कुल संख्या के बराबर हैं। 13 वार्ड होने चाहिए।

  • इसलिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009, 2019 तक नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए न्यूनतम वार्डों की कुल संख्या 13 है।

Q9.  राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरीय विकास और नगर योजना से संबंधित धारा है –

(a) धारा 159 से 199 तक

(b) धारा 43 से 123 तक

(c) धारा 74 से 143 तक

(d) धारा 23 से 64 तक

Answer: A

Q10. नगरों के उस समूह को पहचानिए, जिसमें नगर निगम है-

(a) कोटा – अलवर – जोधपुर

(b) जयपुर – झालावाड़ – भरतपुर

(c) बीकानेर – भरतपुर – उदयपुर

(d) जोधपुर – श्री गंगानगर – बांसवाडा

Answer: C

व्याख्या – राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकायों के प्रशासन को नियंत्रित करता है।राजस्थान सरकार का स्थानीय स्वशासन विभाग राज्य की सभी नगर पालिकाओं के प्रशासन की निगरानी करता है।

NOTE: अक्टूबर 2019 से जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम हैं, क्योंकि उनकी आबादी 10 लाख से अधिक हो गई है। इसलिए, राजस्थान में सात शहरों के लिए 10 नगर निगम हैं।

राजस्थान में 10 नगर निगम हैं।

  1. अजमेर नगर निगम
  2. बीकानेर नगर निगम
  3. जयपुर नगर निगम
  4. जयपुर नगर निगम विरासत
  5. जोधपुर नगर निगम (उत्तरी)
  6. जोधपुर नगर निगम (दक्षिणी)
  7. कोटा नगर निगम (उत्तरी)
  8. कोटा नगर निगम (दक्षिणी)
  9. उदयपुर नगर निगम
  10. भरतपुर नगर निगम

Q11. नगरपालिका में सदस्यों के लिए पद की शपथ का प्रावधान किस धारा के अंतर्गत आता है?

(a) धारा 37

(b) धारा 38

(c) धारा 39

(d) धारा 40

Answer: A

Q12. 100,000 से ज्यादा की जनसंख्या, लेकिन 1,000,000 से कम जनसंख्या के शहर का प्रशासन करने वाली शहरी स्थानीय निकाय कौन-सी है?

(a) ग्राम पंचायत

(b) नगर पालिका

(c) महानगरपालिका

(d) नगर पंचायत

Answer: B

Q13. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद् में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किये जा सकते हैं?

(a) 10

(b) 12

(c) 8

(d) 6

Answer: C

राजस्थान नगर अधिनियम, 2009:

  • नगर पालिका के सभी चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने और उसके संचालन का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा।
  • चुनाव के प्रयोजनों के लिए, एक नगर पालिका को वार्डों की संख्या में विभाजित किया जाएगा जो नगरपालिका के लिए निर्धारित सीटों की कुल संख्या के बराबर है।
  • नगर पालिका में सभी सीटें वार्डों के रूप में ज्ञात प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए व्यक्तियों द्वारा भरी जाएंगी।
  • ऐसी सीटों की संख्या, जो तेरह से कम नहीं होगी, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर राजपत्र में अधिसूचना द्वारा निर्धारित की जाएगी।
  • प्रत्येक नगर पालिका जब तक कि इस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जल्द ही भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियत तारीख से पांच साल तक जारी रहेगी और अब नहीं।

Q14. राजस्थान में नगरीय स्वशासन के लिए वर्तमान में कौनसा अधिनियम लागू है?

(a) राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009

(b) राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 1959

(c) राजस्थान नागरपालिका अधिनियम, 1994

(d) राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994

Answer: A

Q15. राजस्थान की प्रथम नगर पालिका का गठन किया गया –

(a) 1861

(b) 1864

(c) 1884

(d) 1895

Answer: B

Q16. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 का प्रसार नहीं है –

(a) पर्वतीय क्षेत्रों में

(b) रेगिस्तानी क्षेत्रों में

(c) छावनी क्षेत्रों में

(d) सेम प्रभावीत क्षेत्रों में

Answer: C

Q17.  राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में नगरपालिका में शामिल है –

(a) केवल नगरपालिका

(b) केवल नगर निगम

(c) केवल नगर परिषद्

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q18. नगरपालिका की संरचना, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अंतर्गत आती है?

(a) धारा 2

(b) धारा 5

(c) धारा 6

(d) धारा 8

Answer: C

Q19. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका का कार्यकाल होता है-

(a) 3 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 9 वर्ष

Answer: B

Q20.  नगरपालिका निर्वाचन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण कौन करता है?

(a) नगरपालिका निर्वाचन मंडल

(b) राज्य निर्वाचन आयोग

(c) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग

(d) जिला निर्वाचन मंडल

Answer: B

Leave a Comment