WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 29 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 29 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 29 January 2023

जयपुर की तृप्ति इंडिया यूके अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

  • लंदन के वेस्टमिंस्टर संसद भवन में गणतंत्र दिवस पर जयपुर की तृप्ति महेश्वरी को “इंडिया यूके अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
  • तृप्ति ने 2017 में स्टूडेंट सर्कस कंपनी की शुरुआत की थी ।

Q1. हाल ही में किस लोकदेवता की जयंती पर सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई?

(A) गोगाजी

(B) पाबूजी

(C) तेजाजी

(D) देवनारायण जी

Answer: D

  • राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश (28 जनवरी 2023) की घोषणा की है।
  • भगवान देवनारायण के 1111वां जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी 2023 (शनिवार) को भीलवाड़ा के मालासेरी (आसींद) के दौरे पर आयें। देवनारायण जी की जन्मस्थली पर पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है।

Q2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में देश के पहले किस OTT (over-the-top) न्यूज ग्रुप का शुभारंभ किया है?

(A) द चौक

(B) आवाज

(C) सुजस

(D) डिजिटल वेंचर

Answer: A

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 जनवरी, 2023 को मुख्यमंत्री निवास पर ओटीटी आधारित ‘द चौक’ मीडिया समूह के लोगो का अनावरण किया। गहलोत ने कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। देश-दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों से कई अहम बदलाव हो रहे हैं। पत्रकारिता में गंभीरता और जिम्मेदारी का भाव होना आवश्यक है, मगर वर्तमान दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता का दौर खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुरूप भाव बनाए रखना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रहे।

Q3. हाल ही में केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान (CIAH) का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(A) डॉ. सीडीएस कटोच

(B) मानाराम बालोच

(C) ओम प्रकाश यादव

(D) डॉ जगदीश सदानन्‍द राने

Answer: D

केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान का मुख्यालय बीकानेर शहर से 10 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 (बीकानेर-श्रीगंगानगर रोड) पर स्थित है।

Q4. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान के किन पुलिस अधिकारियों को ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ प्रदान किया जाएगा?

(A) भीमसेन शर्मा

(B) बृजेश कुमार

(C) ओम प्रकाश यादव

(D) a व b दोनों

Answer: D

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। 

  • राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिये पुलिस निरीक्षक जयपुर भीमसेन शर्मा एवं हैड कांस्टेबल सीआईडी सीबी बृजेश कुमार निगम को चुना गया है।

‘पुलिस पदक’ से सम्मानित 16 अधिकारी

  1. पुलिस निरीक्षक अशोक गुप्ता
  2. पुलिस निरीक्षक राशिद अली
  3. आरएसी में कंपनी कमांडर सरवन कुमार
  4. एसडीआरएफ में कंपनी कमांडर हरि सिंह
  5. आरएसी में प्लाटून कमांडर शिव लाल गुर्जर
  6. उप निरीक्षक कादर खान
  7. उपनिरीक्षक कालूराम मीणा
  8. सहायक उपनिरीक्षक रामफूल मीणा
  9. हेड कांस्टेबल जयपुर सज्जाद अहमद
  10. आठवीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली में हेड कांस्टेबल नरपत सिंह
  11. हेड कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार
  12. सीआईडी जयपुर में हेड कांस्टेबल जयसिंह मीणा
  13. जयपुर में हेड कांस्टेबल शेर सिंह
  14. कांस्टेबल रोहिताश कुमार
  15. कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह शेखावत
  16. कांस्टेबल जयप्रकाश धीनवा

Q5. राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर अब किसी भी तरह के फ्लाइट अनाउंसमेंट नहीं किए जाएंगे?

(A) कोटा एयरपोर्ट

(B) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

(C) जोधपुर एयरपोर्ट

(D) किशनगढ़ एयरपोर्ट

Answer: B

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी फ्लाइट के आवागमन, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी तरह के एनाउंसमेंट सुनायी नहीं देंगे। एयरपोर्ट एक फरवरी से साइलेंट एयरपोर्ट बन जाएगा।

इस एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब एलइडी पर दर्ज जानकारियों के हिसाब से ही यात्रा करनी होगी। अभी तक दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ समेत कई बड़े एयरपोर्ट साइलेंट एयरपोर्ट की श्रेणी में आते हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। यह प्रदेश का पहला साइलेंट एयरपोर्ट होगा।

Q6. बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित ‘72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप’ में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण पदक

(B) कांस्य पदक

(C) रजत पदक

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: C

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 28 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 26 January 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!