WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 28 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 28 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 28 January 2023

Q1. दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकाश मिसाइल पर परेड करने वाली राजस्थान की पहली सैन्य अधिकारी कौन है?

(a) स्वाति राठौड़

(b) चेतना शर्मा

(c) शिवा चौहान

(d) पुष्पा शरद

Answer: B

गणतंत्र दिवस परेड में लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने मेड इन इंडिया निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम के प्रदर्शन का नेतृत्व किया। राजस्थान के खाटू श्याम गांव की रहने वाली चेतना ने बचपन में ही सेना में अपना करियर बनाने का लक्ष्य रखा था। दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शामिल होने वाली चेतना शर्मा राजस्थान की एकमात्र महिला सैन्य अधिकारी हैं ।

Q2. भारत सरकार ने राजस्थान की कितनी हस्तियों को वर्ष 2023 के लिए पद्मश्री पुरस्कार देने घोषणा की है?

(a) 5

(b) 4

(c) 6

(d) 7

Answer: B

राजस्थान की चार हस्तियों को वर्ष 2023 के लिए पद्मश्री पुरस्कार देने घोषणा की है। 
. जयपुर के मशहूर गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को कला के क्षेत्र में संयुक्त रूप से पद्म श्री अवॉर्ड के लिए चुना गया हैं। 
. मूलचंद लोढ़ा और लक्ष्मण सिंह को समाज सेवा के लिए पद्म श्री से नवाजे जाने की घोषणा की गई है।

Q3. हाल ही में केंद्र सरकार ने राजसमंद में कहाँ 82.52 किलोमीटर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज करने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?

(a) नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक

(b) मारवाड़ जंक्शन से ब्यावर तक

(c) दिगावाड़ा से बांदीकुई तक

(d) तरंगा हिल-अंबाजी से आबू रोड

Answer: A

रेल मंत्रालय ने नाथद्वारा से देवगढ़ तक मावली से मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम चरण के लिए 968.92 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की।

Q4. हाल ही में राजस्थान मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जाहिदा खान

(b) इकराम राजस्थानी

(c) एम. डी. चोपदार

(d) इमरान प्रतापगढ़ी

Answer: C

सीएम अशोक गहलोत ने हाजी दीवान चौपदार को राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। हाजी महबूब दीवान चौपदार ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

Q5. अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8 हजार साल पुराने शैल चित्र कहाँ मिले हैं?

(a) सुनारी झुंझुनू

(b) बैराठ, जयपुर

(c) आहड़ उदयपुर

(d) भीम भड़क, जोधपुर

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख पार्क

Q6. राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में ‘सेंट्रल जू आथॉरिटी’ से बाघ-बाघिन और बब्बर शेरनी लाने की अनुमति मिली है?

(a) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(b) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

(c) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(d) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

Answer: B

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा प्रदेश का दूसरे सबसे बड़ा बायलोजिकल पार्क है।
जयपुर के नाहरगढ़ बायलोजिकल पार्क 720 हेक्टर में बना है। कोटा का अभेडा बायलोजिकल पार्क 143 हेक्टर में बना है। इस बायलोजिकल पार्क की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, यहां जानवरों के लिए बड़े-बड़े एनक्लोजर बनाए गए है।


यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 26 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 25 January 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!