WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 10 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 10 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023

Rajasthan current affairs MCQ 10 January 2023

Q1. राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (NPCIL) का निर्माण कहाँ शुरू किया गया है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) दोसा

(c) चित्तौड़गढ़

(d) कोटा

Answer: A

  • बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड की ओर से स्थापित होने वाला परमाणु बिजलीघर विकिरण आदि की दृष्टि से सबसे सुरक्षित होगा।
  • बांसवाड़ा में एनपीसीआईएल की ओर से स्थापित किए जाने वाले परमाणु बिजलीघर में 700-700 मेगावट की चार यूनिट लगनी है। स्वदेशी तकनीकी से निर्मित होने वाला यह दाबित भारी पानी संयंत्र रहेगा।

NOTE: बांसवाड़ा की स्‍थापना बांसिया भील ने की थी। बांसवाड़ा को सौ द्वीपों का शहर भी कहा जाता है। क्योंकि यहाँ से होकर बहने वाली माही नदी में अनेकानेक से द्वीप हैं।

Q2. दिल्ली के ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर कहाँ ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: A

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राज्य के जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा।

Q3. राजस्थान की पहली आत्मनिर्भर पुलिस लाइन कहाँ बनाई गई है?

(a) सीकर

(b) अजमेर

(c) राजसमन्द

(d) सिरोही

Answer: C

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी वार्षिक पेंडेंसी निर्धारण रिपोर्ट में प्रथम स्थान पर रहा है – कोटा ग्रामीण

Q4. 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान से किसे आमंत्रित किया गया है?

(a) डॉ. सरोज मीणा

(b) मोहम्मद आदिल

(c) मनीष बैरवा

(d) गौरी माहेश्वरी

Answer: B

Q5. हाल ही में राज्य स्तरीय पेरा पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में किसने गोल्ड मेडल जीता है?

(a) संगीता बेनीवाल

(b) प्रिया सिंह

(c) पूजा विश्नोई

(d) सुनीता धोबी

Answer: D

Q6. चंबल नदी पर बने बॉधों के जीर्णोद्धार हेतु विश्व बैंक द्वारा कितनी राशि मंजूर की गई है?

(a) 283 करोड़ रुपये

(b) 183 करोड़ रुपये

(c) 153 करोड़ रुपये

(d) 253 करोड़ रुपये

Answer: B

Q7. चित्तौड़गढ़ में बने ‘इंदिरा गाँधी स्टेडियम’ का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया है?

(a) अशोक गहलोत

(b) अनुराग सिंह ठाकुर

(c) कलराज मिश्र

 (d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: B

स्टेडियम पर 4.50 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इनडोर स्टेडियम में हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वाॅलीबाॅल, कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग जैसे करीब 15 से 20 इंडोर गेम खेले जा सकेंगे। करीब 1000 लोग के बैठने की व्यवस्था होगी। प्लेइंग एरिया 800 मीटर का हाेगा। खिलाड़ियाें के लिए चेंजिंग रूम, बैठने की व्यवस्था की सुविधाएं होंगी।

Q8. हाल ही में कहाँ 7000 किलोग्राम लोहे के स्क्रैप 31 फीट की शिव प्रतिमा की गई है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) राजसमंद

Answer: B

राजस्थान के जोधपुर में हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है। इस बार मेले में 7 हजार किलो लोहे के स्क्रैप से 31 फीट की शिव प्रतिमा तैयार की गई है। साथ ही 38 फीट का त्रिशूल और 13 फीट का शिवलिंग भी बनाया गया है। इस मेले का आयोजन 6 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा।

Q9. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस’ पर विदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम किया जा रहा है?

(a) डॉ. कृति भारती

(b) शिवा चौहान

(c) डॉ. निधि प्रजापति

(d) मुग्धा सिन्हा

Answer: C

Q10. पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा ‘मिशन पालनहार’ शुरू किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) श्रीगंगानगर

(c) झुंझुनूँ

(d) डूंगरपुर

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 7 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 6 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 4 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 3 January 2023


Rajasthan CET 2023 Question Rajasthan GK

राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?

किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?

राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना हुई?

निम्न में से कौन राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य थी?

जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!