राजस्थान के जिलों की आकृति | Rajasthan ke Zilon ki Aakriti

राजस्थान के जिलों की आकृति | Rajasthan ke Zilon ki Aakriti: राजस्थान के जिलों की आकृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां दी गई है। राजस्थान के जिलों की आकृतियों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान के जिलों की आकृति

  • सीकर – प्यालाकार/अर्द्धचंद्राकार /कटोरे नूमा
  • जैसलमेर – अनियमित बहुभुज
  • जोधपुर – ऑस्ट्रेलिया/मयूराकार
  • बाड़मेर – अलगभ भारत जैसा
  • दौसा जिले की आकृति– धनुषाकार
  • धौलपुर व करौली – बतखाकार
  • टोंक – पतंगाकार/चतुर्भुजाकार: राजस्थान राज्य के टोंक जिले की आकृति राजस्थान राज्य की आकृति के समान मानी जाती है। अर्थात टोंक जिले की आकृति राजस्थान की आकृति के समान है।
  • अजमेर – त्रिभुजाकार
  • भीलवाड़ा – लगभग आयताकार
  • चित्तौड़ – घोड़ की नाल सदृश्य
  • भरतपुर – भरतपुर जिले की आकृति गिलहरीनुमा है।
  • अनूपगढ़ जिले की आकृति- बैठे हुए शेर के समान

NOTE: राजस्थान की आकृति – विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) या ‘पतग के समान’ (चतुष्कोणीय)। इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डले था ।

यह भी जरूर पढ़ें:

राजस्थान का सामान्य परिचय (Introduction of rajasthan)
राजस्थान की सीमा (Borders of Rajasthan)
राजस्थान के जिले (Districts of Rajasthan)
राजस्थान के संभाग (Division of Rajasthan)
राजस्थान के प्रतीक चिन्ह (Rajasthan ke Pratik Chinh)
अरावली पर्वतीय प्रदेश

Leave a Comment

x