राजस्थान के संभाग I Division of Rajasthan

राजस्थान के संभाग (Division of Rajasthan ): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के संभाग (Division of Rajasthan ) के बारे में जानेंगे।  आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, Rajasthan Police,  एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। राजस्थान के संभाग व उनमें स्थित जिले से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

राजस्थान के संभाग (Division of Rajasthan )-https://myrpsc.in

राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। उस समय राज्य में 5 संभाग ( जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर ) थे। 1 नवम्बर 1956 को अजमेर को 26वां जिला बनाया गया व जयपुर संभाग से अलग  कर अजमेर को छठा संभाग बनाया गया।

अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या (सी.एम.) सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी (सी.एम.)  के द्वारा संभागीय व्यवस्था की पुनः शुरूआत की गई। 4 जुन, 2005 को वसुन्धरा राजे सरकार के द्वारा राजस्थान का 7वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

संभाग

  • जिलों के समूह को संभाग कहा जाता है।
  • जिला स्तर पर सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर होता है।
  • संभाग स्तर पर सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी संभागीय आयुक्त होता है।
  • संभाग बनाने का सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक कार्यो का विकेन्द्रीकरण करना होता है।

 NOTE: हाल ही में राजस्थान में 3 नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए गए हैं।

वर्तमान में राजस्थान में कुल 10 संभाग (Division of Rajasthan) है। उन संभागो की सूची एवं उनमे स्थित जिलों के नाम नीचे दिए हुए है-

क्र. सं.संभागजिलों की संख्याजिले
1जयपुर7जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली – बहरोड, दौसा, खैरथल – तिजारा, अलवर
2अजमेर7अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना- कुचामन, शाहपुरा
3भरतपुर6भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
4जोधपुर6जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण) फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
5उदयपुर5उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद,सलुम्बर
6सीकर4सीकर, झुन्झुनूं, नीम का थाना,चूरू
7बीकानेर4बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
8कोटा4कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़
9पाली4पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
10बांसवाड़ा3बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

अजमेर संभाग

  • जिले – (7 जिले) अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना- कुचामन, शाहपुरा
  • क्षेत्रफल – 43,848 वर्ग किमी.
  • राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग
  • न्युनतम अन्तर्राज्जीय सीमा वाला संभाग
  • स्थिती– केन्द्रिय संभाग ( क्यों की इस संभाग की सीमा सभी 6 संभागों की सीमा से लगती है।)
  • आकार जम्मू – कश्मीर के समान
  • नागौर– यह क्षेत्रफल में अजमेर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • टोंक- यह क्षेत्रफल में अजमेर संभाग का सबसे छोटा जिला है।

जयपुर संभाग

  • जिले – (7 जिले) जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली – बहरोड, दौसा, खैरथल – तिजारा, अलवर
  • क्षेत्रफल – 36,615 वर्ग किमी.
  • सर्वाधिक जन घनत्व वाला संभाग
  • सर्वाधिक जनसंख्या  वाला संभाग
  • सर्वाधिक अनुसूचति जाति प्रतिशत जनसंख्या वाला संभाग
  • सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग – 72.99
  • एक मात्र संभाग जिसमें पांच (5) जिले है।
  • जयपुर- यह क्षेत्रफल में जयपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • दौसा- यह क्षेत्रफल में जयपुर संभाग का सबसे छोटा जिला है।

जोधपुर संभाग

  • जिले – (6 जिले )जोधपुर , बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर
  • क्षेत्रफल – 1,17,800 वर्ग किमी.
  • सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला संभाग
  • सबसे कम जन घनत्व वाला संभाग
  • सबसे कम साक्षरता वाला संभाग – 59.57
  • सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाला संभाग
  • सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग
  • अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा संभाग
  • अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा से दुर सम्भागीय मुख्यालय
  • जैसलमेर– यह क्षेत्रफल में जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • सिरोही– यह क्षेत्रफल में बीकानेर संभाग का सबसे छोटा जिला है।
  • सबसे कम वर्षा वाला संभाग

बीकानेर संभाग

  • जिले – (4 जिले) बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़
  • क्षेत्रफल – 64,708 वर्ग किमी.
  • स्थिती- सबसे उत्तरी संभाग
  • न्युनतम अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाला संभाग
  • अनुसूचित जाति की जनसंख्या का सर्वाधिक अनुपात
  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक संम्भागीय मुख्यालय
  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग
  • राजस्थान में सबसे कम नदियों वाला संभाग (बीकानेर व चुरू जिले में कोई नदी नहीं बहती है)
  • बीकानेर- यह क्षेत्रफल में बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • हनुमानगढ़- यह क्षेत्रफल में बीकानेर संभाग का सबसे छोटा जिला है।

उदयपुर संभाग

  • जिले – (6 जिले) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
  • क्षेत्रफल – 36, 942 वर्ग किमी.
  • सर्वाधिक अन्तर्राज्जीय सीमा वाला संभाग
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला संभाग
  • सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला संभाग
  • दो बार अन्तर्राज्जीय सीमा बनाने वाला संभाग
  • आकार – श्रीलंका के समान
  • उदयपुर – यह क्षेत्रफल में उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • डूंगरपुर – यह क्षेत्रफल में उदयपुर संभाग का सबसे छोटा जिला है।
  • राजस्थान केउदयपुर संभाग का अपवाह तन्त्र बंगाल की खाडी तथा अरब सागर में मिलने वाली नदियों का अंश है।

कोटा संभाग

  • जिले – (4 जिले ) कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी
  • क्षेत्रफल – 24,204 वर्ग किमी.
  • जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग ( पहले बीकानेरसंभाग था )
  • सर्वाधिक नदियों वाला संभाग (नदियों वाला जिला- चित्तौड़गढ़)
  • कोटा संभाग को हाड़ौती संभाग भी कहते है।
  • कोटा- यह क्षेत्रफल में कोटा संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • बूंदी– यह क्षेत्रफल में कोटा संभाग का सबसे छोटा जिला है।

भरतपुर संभाग

  • जिले – (4 जिले ) भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर
  • क्षेत्रफल – 18,122 वर्ग किमी.
  • स्थिती– सबसे पूर्वी संभाग
  • अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा
  • यह राजस्थान का सबसे नवीनतम संभाग है।
  • करौली- यह क्षेत्रफल में भरतपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला है।
  • धौलपुर- यह क्षेत्रफल में भरतपुर संभाग का सबसे छोटा जिला है।

4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

भरतपुर संभाग दो संभागों से अलग होकर बना है। कोटा संभाग से सवाई माधोपुर व करौली लिये गये तथा जयपुर संभाग से भरतपुर व धौलपुर लिये गये।

महत्वपूर्ण प्रश्न
राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत कब हुई? – 30 मार्च 1949
राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं? – 10
राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वाला संभाग कौनसा हैं? – कोटा
राजस्थान का सबसे ज्यादा लिगांनुपात वाला संभाग कौनसा हैं? – उदयपुर
राजस्थान का सबसे कम लिगांनुपात वाला संभाग कौनसा हैं? – भरतपुर
सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग कौनसा हैं? – जयपुर
राजस्थान का सबसे कम साक्षरता वाला संभाग कौनसा हैं? – जोधपुर
राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला संभाग कौनसा हैं? – जोधपुर
राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला संभाग कौनसा हैं? – कोटा
राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला संभाग कौनसा हैं? – जोधपुर
राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रता वाला संभाग कौनसा हैं? – कोटा
राजस्थान का सबसे कम आर्द्रता वाला संभाग कौनसा हैं? – जोधपुर
राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत किसके द्वारा की गईं? – हीरालाल शास्त्री
राजस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले संभाग कौनसे हैं? – बीकानेर, जोधपुर
सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभाग कौनसा हैं? – जोधपुर
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक संभागीय मुख्यालय कौनसा हैं? – बीकानेर
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के दूर संभागीय मुख्यालय कौनसा हैं? – जोधपुर
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा सम्भाग कौनसा हैं? – जोधपुर
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग कौनसा हैं? – बीकानेर
राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग कौनसा हैं? – जयपुर
सर्वाधिक नदियों वाला संभाग कौनसा हैं?  – कोटा संभाग
सर्वाधिक नदियों वाला जिला कौनसा हैं?  – चित्तौड़गढ़
अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग कौनसा हैं?  – भरतपुर संभाग           

Leave a Comment