WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q41. मंकी पॉक्स वायरस के नमूनों की जांच के लिए एक प्रयोगशाला राजस्थान में कहाँ स्थापित की गई है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Answer: A

Q42. चौथे खेलों इंडिया यूथ खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38

Answer: A

Q43. कोविड महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान रेडियो द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन-सी योजना लागू की गई थी?
(A) जन वाणी
(B) शिक्षा वाणी
(C) शिक्षा दर्शन
(D) जन दर्शन

Answer: B

Q44. मई 2022 में, रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को एक टाइगर रिजर्व में परिवर्तित कर दिया गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) करौली
(C) बूंदी
(D) कोटा

Answer: C

Q45. माही बांसवाड़ा राजस्थान एटोमिक पावर प्रोजेक्ट इकाईयां 1 से 4 का पहला कंकरीट भराव किस वर्ष में अपेक्षित है?
(A) 2023
(B) 2024
(C)2025
(D) 2026

Answer: B

Q46. हाल ही में प्रदान किए गए तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में, सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में राजस्थान ने कौन सा स्थान हासिल किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer: B

Q47. राजस्थान सरकार ने वेदांता समूह के साथ 25000 आंगनवाड़ी केंद्रों को के रूप में विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं-

(A) यशोदा घर

(B) नंद घर

(C) ममता घर

(D) जननी घर

Answer: B

Q48. 8 अप्रैल 2022 को राजस्थान के किस जिले में सैनिक विद्यालय में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड प्रोग्रामिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया?

(A) जयपुर

(B) बीकानेर

(C) झुंझुनू

(D) चित्तौड़

Answer: C

Q49. मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान 2022 किसे प्रदान किया गया है?

(A) डॉ. महेन्द्र भानावत

(B) डॉ. महेन्द्र खडगायत

(C) डॉ. बी. आर. चौधरी

(D) श्रीकुमार मेनन

Answer: A

Q50. ‘राज स्किल 2022 प्रतियोगिता‘ के संबंध में कौन सा कथन सही है

(A) यह तीन चरणों में आयोजित हुई है

(B) यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित हुई है

(C) तकनीकी रूप से कुशल गैर आईटीआई युवा भी इसमें भाग ले सकते थे

(D) यह राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित की गई है

(A) A, B एवं C

 (B) A, C एवं D

 (C) B, C एवं D

 (D) A, B, C एवं D

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!